12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं तो फिर 4-8 लाख पर 5 फीसदी का स्लैब क्यों? इस समीकरण को ऐसे समझें

12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं तो फिर 4-8 लाख पर 5 फीसदी का स्लैब क्यों? इस समीकरण को ऐसे समझें

Budget 2025: कल 01फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2025का बजट पेश कर दिया है। इस बार सरकार ने मिडल क्लास को बड़ी राहत दी है। अब 12लाख रुपये तक कमाने वाले लोगों को टैक्स नहीं देना पड़ेगा। लेकिन अब भी लोगों के मन में बजट और टैक्स को लेकर कई सवाल हैं। बता दें, नए टैक्स स्लैब के अनुसार, 0-4लाख रुपये इनकम पर जीरो टैक्स है। वहीं, 4-8लाख पर 5प्रतिशत का टैक्स है। लेकिन 8से 12लाख पर 10प्रतिशत का इनकम टैक्स भुगतान करना पड़ेगा।

ऐसे में लोग इस कन्फ्यूजन में है कि अगर 12लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री है तो फिर 4से 8और 8से 12लाख की आय पर छूट कैसे नहीं मिल रही। वहीं, अगर पुराने टैक्स स्लैब की नजर डाले तो 0-3लाख 0प्रतिशत का टैक्स, 3-7लाख 5प्रतिशत का, 7से 10लाख 10प्रतिशत का टैक्स देना पड़ता थ। इसके अलावा 10-12लाख 15प्रतिशत का, 12-15लाख 20प्रतिशत का और 15लाख से ज्यादा की सैलेरी पर 30प्रतिशत का टैक्स देना पड़ता थ।।

क्या कहता है नया टैक्स स्लैब?

अब अगर पिछले साल के स्लैब और नए स्लैब को देखें तो 12लाख से ऊपर कमाने वालों को भी इनकम टैक्स में बड़ी राहत मिली है। क्योंकि पहले 15लाख से ऊपर की आय पर 30प्रतिशत टैक्स लगता था। लेकिन अब 12-16लाख तक की आय पर 15प्रतिशत टैक्स लगेगा। तो वहीं, 16-20लाख पर 20प्रतिशत, 20-24लाख पर 25प्रतिशत और 24लाख से ज्यादा की सैलेरी पर 30प्रतिशत का टैक्स लगेगा।

12लाख तक की आय हुई टैक्स फ्री

लेकिन ऐसे में अब भी लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि अगर 12लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री है तो फिर ये 4लाख रुपये से ऊपर की आय पर टैक्स क्यों हैं? हालांकि सरकार ने बजट पेश करते समय साफ तौर पर कहा है कि चाहे आप नौकरी करते हों, कोई व्यापार करते हों या दुकान चलाते हों। अगर आपकी सालाना आय 12लाख या उससे कम है, तो आपको टैक्स नहीं देना।

लेकिन ऐसे में नौकरी करने वाले लोगों को भी फायदा मिल रहा है। अगर आसान भाषा में समझें तो नौकरी करने वाले लोगों को इनकम अगर 12 लाख 75 हज़ार रुपये है तो उन्हें 75 हज़ार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलने से उसकी तन्खवाह 12 लाख हो जाएगी। इसलिए उन्हें टैक्स देने की जरुरत नहीं है।

Leave a comment