
Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं। वह थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी। इस बजट का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहा है कि महंगाई के इस दौर में लोगों को टैक्स के मोर्च पर राहत मिल सकती है। इसके साथ लोगों महंगाई से राहत देने के लिए कई बड़े ऐलान भी कर सकती हैं।
बजट से पहले जनता को महंगाई से राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों के दामों में कटौती की है। कंपनियों में सिलेंडर के दामों में 7रुपये की कटौती की और इसके बाद राजधानी दिल्ली में एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1804 रुपये से घटकर 1797 रुपये रह गया है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पुष्कर सिंह धामी ने बजट पर क्या कहा?
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौग़ात..! आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व में केंद्रीय बजट 2025-26 के तहत मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपए की आय को कर मुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। निश्चित तौर पर इस जनकल्याणकारी निर्णय से मध्यम वर्ग सहित देश का जन-जन लाभान्वित होगा। यह फ़ैसला न केवल आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि लोगों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा"
पीएम मोदी ने की वित्त मंत्री की तारीफ
बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी निर्मला सीतारमण के पास पहुंचे। जिस जगह निर्मला सीतारमण बैठी थीं, पीएम ने वहां पहुंचकर उन्हें अच्छे बजट के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि हर कोई आपकी तारीफ कर रहा है, क्योंकि बजट बहुत अच्छा है।
JDU सांसद संजय कुमार झा की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
JDU सांसद संजय कुमार झा ने केंद्रीय बजट पर कहा, "बिहार के लिए सबसे बड़ी घोषणा यह है कि एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा। मखाने की वैश्विक मांग है। मखाना बोर्ड के गठन से बहुत लाभ होगा, यह एक बड़ी घोषणा है। पश्चिमी कोसी नहर पूरे मिथिला की लंबे समय से लंबित मांग थी, जिसके लिए वित्त मंत्री ने घोषणा की है। कुल मिलाकर बजट बिहार के लिए सुखद है। मध्यम वर्ग को दी गई कर छूट एक बहुत बड़ी घोषणा है, राहत है।"
एच.डी. देवेगौड़ाने बजट का किया तारीफ
एच.डी. देवेगौड़ा ने बजट पर कहा, "उन्होंने (निर्मला सीतारमण) कई अच्छे बिंदुओं को उठाया है, जिससे मध्यम वर्ग सहित विभिन्न क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। कृषि क्षेत्र, चिकित्सा क्षेत्र और कई क्षेत्रों को उन्होंने कवर किया है। मैं इस बजट का स्वागत करता हूं।"
रवि किशन का बयान आया सामने
वित्त मंत्री के द्वारा पेश किए गए बजट पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “गरीबों, मध्यम वर्गीय के लिए और सभी के लिए शानदार बजट पेश किया है। शानदार बजट पेश करने के लिए मैं पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को साधुवाद देना चाहता हूं।"
स्लैब बदलने से नई कर व्यवस्था अपनाने वालों को इस तरह फायदा होगा
12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं
वित्त मंत्री ने इस बजट में सबसे बड़ा ऐलान कर दिया है। अब 12 लाख तक की सालाना कमाई करने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। जब स्टैंडर्ड डिडक्शन भी जोड़ देंगे तो वेतनभोगी लोगों के लिए 12.75 लाख रुपये की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वित्त मंत्री ने नए टैक्स स्लैब का एलान करते हुए कहा कि इससे मध्यम वर्ग देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। हमने मध्यम वर्ग पर टैक्स कम किए हैं और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।
बजट में सीनियर सिटीजन को बड़ी राहत
ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई। टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की गई। टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है, चार साल तक रिटर्न भर सकेंगे। सीनियर सिटीजन को टैक्स पर छूट दोगुनी की गई।
क्या- क्या सस्ता होगा?
LED-LCD टीवी के दाम घटेंगे। इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई। लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी। EV और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी। साथ ही इलेक्ट्रिक कारें और भारत में बने कपड़े भी सस्ते होंगे।
कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी
सभी सरकारी अस्पतालों में डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। जीवन रक्षक दवाओं के दाम घटेंगे। 6 जीवन रक्षक दवाओं में कस्टम ड्यूटी घटाई गई। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाई गई।
सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।
यूरिया संकट होगा खत्म
असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाले संयंत्र की स्थापना की जाएगी। साथ ही पूर्वी क्षेत्र में बंद पड़े तीन यूरिया संयंत्रों को फिर से खोला गया है, यह यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर कदम है।
अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा। आयकर के मामले में इस बात पर जोर दिया जाएगा कि पहले विश्वास करें, फिर छानबीन करें। बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को 74% से बढ़ाकर 100% किया जाएगा। इससे बीमा कंपनियां द्वारा ग्राहकों से मिलने वाली पूरी प्रीमियम राशि को भारत में ही निवेश कराना सुनिश्चित किया जा सकेगा। जन विश्वास बिल 2.0 के तहत 100 से ज्यादा प्रावधानों को अपराध के दायरे से हटाया जाएगा।
महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान
सरकार पहली बार उद्यम करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को दो करोड़ रुपये का ऋण देगी।
कुल 20,000 करोड़ रुपये से परमाणु ऊर्जा मिशन
कुल 20,000 करोड़ रुपये से परमाणु ऊर्जा मिशन बनाया जाएगा, 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य : सीतारमण।
उड़ान स्कीम का ऐलान
120 नई जगहों के लिए उड़ान स्कीम का ऐलान। उड़ान स्कीम से 4 करोड़ नए यात्री जोड़ने का लक्ष्य। बिहार में तीन नए फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे। पहाड़ी इलाकों में छोटे एयरपोर्ट, हेलिपैड बनाए जाएंगे।
गिग वर्कर्स के लिए बड़े ऐलान
निर्मला सीतारमण ने बजट में गिग वर्कर्स के लिए बड़े ऐलान किए। 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी। इनका ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा।
मेडिकल छात्रों को सौगात
कृत्रिम बुद्धिमत्ता की शिक्षा के लिए उत्कृष्ट संस्थान की संस्थापना की जाएगी। मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी। सभी जिला अस्पतालों में डे केयर केंसर सेंटर बनाए जाएंगे। 2025-26 में ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वर्कर्स के लिए भी योजना
सरकार उनके परिचय पत्र बनाने में मदद करेगी और उन्हें ई-श्रम कार्ड मुहैया कराएगी। इससे 1 करोड़ Gig वर्कर्स को फायदा मिलेगा।
अटल टिंकरिंग लैब खोलने का ऐलान
सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत आठ करोड़ बच्चों, एक करोड़ गर्भवती महिलाओं और किशोरवय की 20 लाख बच्चियों को इससे फायदा मिलेगा। सरकारी स्कूलों में नवाचार को बढ़ाने के लिए ऐसी 50 हजार लैब स्थापित की जाएंगी। भारतीय भाषा पुस्तक योजना शुरू की जाएगी ताकि भारतीय भाषाओं में शिक्षण को बढ़ावा दिया जा सके। ऐसे पांच संस्थानों की स्थापना होगी। यह मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड के उद्देश्य के तहत होगा।
MSME क्रेडिट गारंटी कवर 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 10 करोड़
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि सूक्ष्म उद्यमों के लिए एमएसएमई क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया जाएगा, जिससे अगले पांच वर्षों में अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट मिलेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड ने 7.07 किसानों के लिए ऋण की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा, 'एमएसएमई हमारे 45% निर्यात के लिए जिम्मेदार हैं। हमें एमएसएमई तक क्रेडिट पहुंच बढ़ाने की जरूरत है। सूक्ष्म उद्यमों के लिए अनुकूलित क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख रुपये होगी।'
बिहार में राष्ट्रीय फूड टेक्नोलॉजी संस्थान बनेगा
फुटवियर और चमड़ा उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे 22 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। भारत को खिलौनों का ग्लोबल हब बनाने के लिए योजना पर अमल किया जाएगा। राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन की शुरुआत की जाएगी। इसमें क्लीन टेक विनिर्माण पर जोर दिया जाएगा। बिहार में राष्ट्रीय फूड टेक्नोलॉजी संस्थान शुरू किया जाएगा। इससे पूरे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण क्षमताएं मजबूत करने में मदद मिलेगी।
IIT पटना का होगा विस्तार
आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ी है। एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा 5 आईआईटी में, आईआईटी पटना का विस्तार होगा। साथ ही देशभर में IITमें 6500 सीट बढ़ाए जाएंगे।
मछुआरों के लिए स्पेशल इकॉनोमिक जोन का एलान
निर्मला सीतारमण ने मछुआरों के लिए स्पेशल इकॉनोमिक जोन बनाने का एलान किया। उन्हें ज्यादा लोन देने का भी एलान किया।
दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 6 साल का मिशन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने केंद्रीय बजट 2025-26 भाषण में दालों में 'आत्मनिर्भरता' हासिल करने के लिए छह साल के मिशन की घोषणा की है।
MSMEसेक्टर के लिए वित्त मंत्री का सौगात
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की संख्या एक करोड़ है और इनसे 5.7 करोड़ लोग जुड़े हैं। यह भारत को दुनिया में मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में मददगार है। ये MSME 45 फीसदी निर्यात में हिस्सेदारी रखते हैं। MSME के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को बढ़ाया जाएगा। MSME वर्गीकरण के लिए निवेश की सीमा 2.5 गुना बढ़ाई जाएगी। वर्गीकरण के लए टर्नओवर सीमा दो गुना की जाएगी।
किसानों के लिए बड़ा ऐलान
सब्जियों और फलों के लिए सरकार आय के स्तर को बढ़ाने के साथ, सब्जियों, फलों और श्रीअन्न का उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए किसान उत्पादक संगठनों और सहकारी समितियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही राज्य सरकारों के साथ मिलकर योजनाएं बनाई जाएंगी।
प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई है। सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस रहेगा. फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया दा रहा है। साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान देंगे। 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई है।
सरकार का जोर सबके विकास पर- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि सरकार का सबके विकास पर जोर है। मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर है। जियोपॉलिटिकल तनाव से ग्लोबल ग्रोथ में कमी आई है।
बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा
वित्त मंत्री ने बिहार में मखाना उत्पादकों को बल देने के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा।
हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड ने ध्यान आकर्षित किया- सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ''हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 सालों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया है। इस दौरान भारत की क्षमता और क्षमता में विश्वास बढ़ा है। हम अगले 5 सालों को सबका विकास हासिल करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखें।''
हमारा फोकस 'GYAN' पर
निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि हमारा फोकस 'GYAN' पर है। वित्त मंत्री ने कहा कि 10साल में हमने बहुमुखी विकास किया है।
'ये बजट विकास की रफ्तार बढ़ाने वाला'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट विकास की रफ्तार बढ़ाने, समग्र विकास करने, निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने, घरेलू संवेदनाओं को मजबूत करने और मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता को बढ़ाने की कोशिशों का हिस्सा है। बजट 2025-26 विकास की रफ्तार बढ़ाने, समग्र विकास, निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए, घरेलू संवेदनाओं को मजबूत करने के लिए, मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता को बढ़ाने के बिंदुओं पर आधारित है।
बजट पेश होने से पहले विपक्ष का जोरदार हंगामा
संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण से पहले विपक्ष ने जोरदार हंगामा करना शुरु कर दिया है। हालांकि, इसके बावजूद वित्त मंत्री लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं।
यह GYAN का बजट है- कैबिनेट बैठक में बोले पीएम मोदी
सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों से कहा कि ये बजट आम आदमी के लिए है। यह गरीब किसानों, महिलाओं और युवाओं की आकांक्षाओं का बजट है। यह ज्ञान (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति) का बजट है।
मोबाइल फोन होंगे सस्ते
सरकार आम जनता के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है। मोबाइल और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े पार्ट्स की इम्पोर्ट ड्यूटी को कम किया जा सकता है। साथ ही सोने-चांदी पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढाया जा सकता है। आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ सकता है। साथ ही अटल पेंशन योजना की रकम को भी बढ़ाया जा सकता है। विदेशों में नौकरी दिलाने के लिए इंटरनेशनल मोबिलिटी अथॉरिटी बनाना और स्किल बेहतर करने और रोजगार पैदा करने के लिए स्टार्टअप्स की मदद करना। इसके अलावा देश के अंदर बेहतर तालीम के लिए बड़े ऐलान भी किए जाने का अनुमान है।
घर खरीदने का सपना होगा सच
लोगों के घर खरीदने के सपने को सरकार सच कर सकती है। बजट में एक बड़ा ऐलान कर सस्ते घर खरीदने की प्राइस लिमिट को भी बढ़ाया जा सकता है। जिसके तहत मेट्रो शहर में अफोर्डेबल हाउसिंग की सीमा 45लाख से बढ़ाकर 70लाख रुपये की जा सकती है और बाकी शहरों के लिए ये सीमा 50लाख रुपये की जा सकती है।
हेल्थ सेक्टर में होंगे कई बड़े ऐलान
बजट में इस बार सरकार हेल्थ सेक्टर में कई बड़े ऐलान कर सकती हैं। पिछले साल के हेल्थ सेक्टर में करीब 91हजार करोड़ रुपये दिए गए थे। जिसे इस साल 10फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। सात ही मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ सकती है।
किसानों के किया जा सकता है बड़ा ऐलान
बजट में किसानों का भी ध्यान रखा जा सकता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रकम को बढ़ाया जा सकता है। संसद की स्थायी समिति ने किसान सम्मान निधि को 6हजार रुपये सालाना से बढ़ाकर 12000रुपये करे की सिफारिस की है। इस स्कीम में करीब साढ़े 9करोड़ किसानों को 3किश्तों में 2-2हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।
पेट्रोल डीजल के दामों में होगी कटौती
बजट में केद्र सरकार जनता को बड़ी राहत दे सकती है। सरकार पेट्रोल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर सकती है, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की जा सकती हैं। फिलहाल पेट्रोल पर 19.90रुपये और डीजल पर 15.80रुपये एक्साइज ड्यूटी लगाई जाती है।
टैक्स में मिल सकती है बड़ी रहात
बजट में सरकार टैक्सपेयर्सको काफी राहत दे सकती है। सरकार नए रिजीम में 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को टैक्स फ्री कर सकती है।
Leave a comment