
Budget For Hospitals: कल 01 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2025 का बजट पेश कर दिया है। इस बार सरकार ने मिडल क्लास को बड़ी राहत दी है। अब 12 लाख रुपये तक कमाने वाले लोगों को टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इसी के साथ सरकार ने दिल्ली के अस्पतालों के लिए खजाना खोल दिया है। सरकार ने दिल्ली के 5 अस्पतालों के बजट में बढ़ोतरी की है।
ऐसा माना जा रहा है कि अस्पतालों के बजट में बढ़ोतरी से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। बता दें, सरकार ने दिल्ली के 5 अस्पतालों के लिए 9821 हजार करोड़ का बजट आवंटित किया है।
5 अस्पतालों के लिए सरकार का बजट
बता दें, सरकार ने दिल्ली के 5 अस्पतालों के लिए 9821 हजार करोड़ का बजट आवंटित किया है। सरकार ने दिल्ली एम्स का बजट 677 करोड़ रुपये बढ़ाया है। तो वहीं, सफदरजंग अस्पताल के बजट में 305 करोड़ की बढ़ोतरी की गई है। इसी से साथ लेडी हार्डिंग को 50 करोड़ और कलावती सरन अस्पताल के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि सरकार ने आरएमएल अस्पताल के बजट में 150 करोड़ से ज्यादा की कटौती की गई है। इसी के साथ RML अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए नया छात्रावास बनाया जाएगा।
अस्पताल का इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत
इसी के साथ आयुष मंत्रालय के अधीन आने वाले ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद के बजट में भी बढ़ोतरी की गई है। इस बार 251 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। बता दें, पिछले साल संस्थान का बजट 227 करोड़ रुपये था। बजट में बढ़ोतरी की वजह से अस्पताल में सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा अस्पताल के इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत किया जाएगा।
Leave a comment