BRICS Summit 2024: ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए कजान पहुंचे PM Modi, रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात पर सबकी नजरें

BRICS Summit 2024: ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए कजान पहुंचे PM Modi, रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात पर सबकी नजरें

PM Modi Reached Kazan: ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 22अक्टूबर को कजान पहुंच चुके हैं। बता दें कि इस बार ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन रूस के कजान में किया गया है। पीएम मोदी कजान की यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच द्वपक्षिय बैठक होगी। वहीं, दोनों नेताओं की मुलाकात पर दुनियाभर के नेताओं की नजरें टिकी हुई है।            

पीएम मोदी का कजान दौरा बहुत ही खास बताया जा रहा है। क्योंकि पीएम मोदी सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स देशों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी के कजान दौरे को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी किया है। मंत्रालय ने कहा कि ब्रिक्स देशों की बैठक के दौरान वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं कजान जाने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि " वह इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं"।   

पीएम मोदी का कजान दौरा क्यों है खास?                                          

बता दें कि पीएम मोदी इस साल यानी 2024में दूसरी बार रूस दौरे पर गए हैं। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत होगी। बताया जा रहा है पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि इस बात की पुष्टी अभी नहीं हुई है। रूस में भारतीय राजदूत विनय कुमार ने कहा कि भारत ब्रिक्स का संस्थापक सदस्य है। भारत ब्रिक्स देशों के ढांचे के अंदर आर्थिक सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।      

रूस शक्ति प्रदर्शन में जुटा                             

आपको बता दें कि रूस ब्रिक्स सम्मेलन के जरिए शक्ति प्रदर्शन करना चाहता है। रूस में ब्रिक्स देशों की बैठक ऐसे समय में हो रही है। जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। वहीं पश्चिमी देश युद्ध के लिए रूस की जमकर आलोचना कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस जा रहे हैं।  वह गुरुवार को व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे           

Leave a comment