
Aryan Khan Drug Case: आर्यन खान ड्रग केस की कहानी एक नया मोड़ ले चुकी है जहां एनसीबी के पूर्व मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोप लगा कि उन्होंने क्रूज से नशीले पदार्थ की जब्ती के मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आरोपी न बनाने के एवज में उनसे कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।इसी मामले पर समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी।इस बीच समीर वानखेड़े ने एक वाट्सअप चैट जारी कर यह दावा किया है कि आर्यन खान को छुड़ाने के लिए शाहरुख खान ने उनसे कई बार बातचीत की थी।
समीर वानखेड़े ने कहा है कि शाहरुख खान उनसे आर्यन खान को छुड़ाने के लिए बार-बार विनती कर रहे थे। समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका में शाहरुख खान के साथ अपने वाट्सअप चैट को पेश किया है।व्हाट्सएप चैट में शाहरुख ने लिखा- “मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आर्यन खान ऐसा इंसान बनेगा जिसपर आपको और मुझे गर्व होगा। ये घटना उसकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित होगी। इसका मैं आपको भरोसा दिलाता हूं। हमें ईमानदार और मेहनती यंग लोगों की जरूरत है जो देश को आगे लेकर जा सकें। आपने और मैने अपनी जिम्मेदारी निभा दी है जिसे आगे की जनरेशन फॉलो करेगी। ये हमारे हाथ में है हम भविष्य के लिए उनमें बदलाव लाएं। आपके सपोर्ट और अच्छाई का एक बार फिर से शुक्रिया अदा करता हूं।”
वानखेड़े ने कहा है कि उनके खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई बदले की कार्रवाई है।.इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े को राहत देते हुए उनसे सीबीआई को पूछताछ करने से 22 मई तक रोक दिया है। साथ ही उन्हें आगे इस मामले में अपने बचाव में बॉम्बे हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया था। इसके बाद आज समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दायर किया और कोर्ट से अर्जेंटली हियरिंग की अपील की।
Leave a comment