‘प्लीज कुछ और...’ अपने बच्चों के जवान-पठान नाम रखने पर शाहरुख खान ने महिला को दी ये सलाह

‘प्लीज कुछ और...’ अपने बच्चों के जवान-पठान नाम रखने पर शाहरुख खान ने महिला को दी ये सलाह

ENTERTAINMENT: फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान को 31 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर एक्टर अपने फैन से बातचीच करने का एक अलग आईडिया लगाया है। दरअसल शाहरुख खान ने अपने फैन के लिए ट्विटर पर askSRK सेशन चलाया है। जहां फैन उनसे बातचीत या सवाल कर सकते है। इतना ही नहीं एक्टर इस सवालों के जवाब भी देंगे। ऐसे में एक जवाब एक्टर का तेजी से वायरल हो रही है। चलिए आपको बताते है।

दरअसल शाहरुख खान के फैन फॉलोनिंग की लंबी लिस्ट है। जो अक्सर अपने एक्टर से सवाल-जवाब करते नजर आते है। जिसके लिए एक्टर ने askSRK सेशन भी चलाया। इस दौरान अपने हीरो से कई फैन ने सवाल पूछे। इनमें से ही एक फीमेल फैन ने शाहरुख से उन्हें बधाई देने के लिए कहा और्पने बच्चों के नाम पठान और जवान रखने की बात कही। इस पर एक्टर का जवाब सामने आया।

शाहरुख खान के askSRK सेशन में महिला ने ट्वीट करते हुए लिखा-सर, मैं जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हूं..मुझे बधाई दें, मैं उनका नाम पठान और जवान रखूंगी. इस पर शाहरुख ने अपने फैन को जवाब देते हुए लिखा- बधाई, लेकिन प्लीज उन्हें कुछ बेहतर नाम दें!! बता दें कि किंग खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर काफी चर्चा में हैं। फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Leave a comment