
नई दिल्ली: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में एक बेट के पेरेंट्स बने है। दोनों ही अनी जिंदगी के खास पल का आनंद ले रहे है। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार कपल से बेबी गर्ल की फोटो दिखाने की मांग कर रहे है। इसके साथ अब इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, जल्द ही आलिया और रणबीर फैंस के इस इंतजार को खत्म करने वाले है। मीडिया में खबर है कि वो जल्द अपनी बेटी राहा की तस्वीर सोशल मीडिया पर दिखाएंगे।
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ही छुट्टियां मनाने के लिए जाने वाले है। कपल का मानना है कि उनकी बेटी की तस्वीर तब तक न खीची जाए, जब तक राहा छह महीने की नहीं हो जाती है। हालांकि इसके बाद आलिया खुद ही अपनी बेटी राहा की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करने लगेंगी, क्योंकि वे जानती हैं कि उनके फैंस बेबी गर्ल की फोटो देखने के लिए उतावले हो रहे हैं।
कपल ने लोगों के भ्रम को तोड़ा
वहीं इससे पहले लोगों का मानना था कि आलिया और रणबीर भी अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करेंगे,क्योंकि बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे है,जो अपने बच्चों की तस्वीर साझा नहीं करना चाहते है। इनमें अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और नेहा धूपिया शामिल हैं। अब आलिया और रणबीर ने इन खबरों को गलत साबित कर दिया है।
Leave a comment