
40 jawans lost their lives in the terrorist attack: आज दुनियाभर में लोग वेलेंटाइन डे के रूप में मना रहे है लेकिन भारत में 14 फरवरी का दिन 'ब्लैक डे' के रूप में मनाया जाता है। हालांकि इसके पीछे एक वजह है। जिसके बारे में शायद आप सभी को पता है। बता दें कि आज के दिन भारतीय सुरक्षा बलों पर सबसे घातक हमला हुआ था जिसमें हमने अपने CRPFके 40जवानों को खो दिया था।
आतंकी हमल में 40 जवानों ने गंवाई थी अपनी जान
दरअसल CRPFके 40जवानों पर हुए आतंकी हमले को 4 साल पूरे हो गए है। बता दें कि 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPFके 40जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। जिसमें CRPFके 40जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद का नाम सामने आया था। बता दें कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे एक वाहन को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले में टक्कर मार दी। इसके बाद 14फरवरी, 2019की दोपहर को हुए आतंकी हमले से बरबाद नरसंहार का दृश्य था।
देखने में बेहद भयंकर था मंजर
बता दें कि,वह इतना भयावह मंजर था कि, जवानों को ले जा रहे सेना के ट्रक के जले हुए शरीर के अंग और क्षत-विक्षत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44पर बिखरे पड़े थे।जो दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले से होकर गुजरता है। हमले के तुरंत बाद, जैश-ए-मोहम्मद ने 22वर्षीय हमलावर आदिल अहमद डार का एक वीडियो पोस्ट करते हुए हमले की जिम्मेदारी ली।
12 दिन बाद पुलवामा हमले का लिया गया था बदला
भारत के सुरक्षा बलों पर घातक हमले के कुछ दिनों बाद, भारत के रक्षा बलों द्वारा आतंकवाद-रोधी हवाई हमले किए गए। 26 फरवरी, 2019 के शुरुआती घंटों में, भारतीय वायु सेना के कई जेट विमानों ने बालाकोट में जैश के आतंकी शिविरों पर बमबारी की, जिसमें करीब 500 आतंकवादी मारे गए।
Leave a comment