नई दिल्ली : बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं बीजेपी जयंत मंडल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा उर्फ राजू बाबू रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, इसी दौरान सुबह 6 बजे के आसपास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. राजू बाबू की गोली लगते ही मौके पर मोत हो गई.
आपको बता दें कि, राजू बाबू को जिन्होनें गोली मारी वह दो युवक बाइक पर सवार थे और उन्होनें नकब पहन रखा था. उन नकाबपोश अपराधियों ने पटना के बेउर थाना अंतर्गत तेज प्रताप नगर स्थित सीताराम उत्सव हॉल के पास राजू बाबू को कनपटी पर गोली मारी. वहीं गोली लगने के बाद वहां के स्थानीय लोग राजू बाबू को निजी अस्पताल ले गए उसके बाद वहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं अब पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और उन्होनें मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देख छानबीन कर रही है.
Leave a comment