इस गांव में नहीं है घर से बाहर खेलने की इजाजत, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

इस गांव में नहीं है घर से बाहर खेलने की इजाजत, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

AJAB-GAJAB: दुनिया में बहुत से जगह ऐसी है जो अपने आप में मशहूर है और कई शहर ऐसे है जो अजीबो-गरीब के नाम से जाना जाता है। ऐसी ही एक जगह है जहां बच्चों को घर से बाहर नहीं खेला जाता है। दरअसल अक्सर बच्चे बाहर खेलने जाते है और जब उनका मन खेलने से नहीं भरता तो वह घर के बाहर ही खेलना शुरू कर देते है। लेकिन यूनाइटेड किंगडम में बच्चों को बाहर नहीं खेलने देते है।

बाहर नहीं है खेलने की इजाजत

दरअसल यूनाइटेड किंगडम के नॉरविच नाम का एक गांव है। इस गांव में बच्चों को बाहर खेलने के लिए नहीं जाने दिया जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों? तो बता दें कि अगर बच्चे बाहर खेलते है तो माता-पिता के मन में हमेशा डर रहता है कि उनके बच्चे अगर बाहर गए, तो लौटकर वापस आएंगे या नहीं। यह गांव एक ऐसी जगह पर बसा है, जो बिल्कुल असुरक्षित है। यहां पर बच्चों के धरती के अंदर समाने का डर लगा रहता है।

बता दें कि नॉरविच में स्थित अनोखे गांव का नाम थोर्प हैमलेट है। यहां पर बच्चों के बाहर जाने पर खतरा रहता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को इलाके की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए। इस गांव में घर के बाहर सड़कों पर बहुत ज्यादा सिंकहोल (गड्ढे) बन चुके हैं जिसके अंदर कब कौन चला जाए कहा नहीं जा सकता है। इसकी वजह से ही लोग अपने बच्चों को घर के बाहर नहीं जाने देते हैं।

लोगों की ये है प्रतिक्रिया

इस पर लोगों का कहना है कि सड़क पर लगातार सिंकहोल बढ़ते जा रहे हैं और किसी वक्त उनका घर भी उनके अंदर समा सकता है। इसकी वजह से लोग घर के बाहर निकलने में डरते हैं। उनके बगीचे का एक पेड़ अचानक गायब हो गया, तब लोगों को पहली बार सिंकहोल के बारे में पता चला। गांव में प्रशासन ने इस तरह के गड्ढों के किनारे तार से घेरा कर रखा है।

Leave a comment