
Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कैंसर पीड़ित महिला प्रिंसिपल के साथ बेरहमी से मारपीट और गला दबाने का मामला दर्ज हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले बोचहां प्रखंड के लोहसरी मिडिल स्कूल का है। स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका प्रियदर्शनी ने स्कूल की एक शिक्षिका पल्लवी कुमारी की वरीय अधिकारी से स्कूल के संचालन में सहयोग नहीं करने की शिकायत की थी। जिसके बाद पल्लवी ने गुस्से में आकर अपने पति रंजीत सिंह उर्फ कुणाल कुमार के साथ स्कूल पहुंची औऱ प्रिसिंपल पर हमला कर दिया।
दोनों ने प्रिसिंपल के साथ मारपीट की और उनको गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की। प्रिसिंपल की चीख सुनकर स्कूल के कुछ कर्मचारी दौड़े। जिसके बाद दोनों पति-पत्नी वहां से भाग गए। वहीं, प्रिसिंपल को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भे भर्ती कराया गया। बता दें, प्रिंसिपल कैंसर से पीड़ित हैं।
घायल प्रिसिंपल ने क्या बताया?
घायल प्रिसिंपल प्रियंका प्रियदर्शिनी ने बताया कि उन्होंने अपने स्कूल की एक शिक्षिका पल्लवी कुमारी के स्कूल के संचालन में सहयोग नहीं करने की वरीय अधिकारी से शिकायत की थी। जिसके बाद पल्लवी और उसके पति ने बीते दिन स्कूल में घुसकर उनके साथ मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं, उनके साथ गाली गलौज भी करने लगे। उन्होंने आगे बताया कि वह महादलित समुदाय से आती हैं। इसलिए उन्हें ऊंची जाति बहुल गांव में प्रिंसिपल के पद पर काम नहीं करने दिया जा सकता।
इस मामले में पुलिस ने क्या बताया?
इस मामले के सामने आते ही पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी। मामले में गरहा थानां अध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि पीड़ित प्रिसिंपल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। हमलावर स्कूल परिसर से परिचित थे और संभवतः यह हमला सुनियोजित था। पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है, जिसमें दो संदिग्धों की तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें से एक को हिरासत में लिया गया है, लेकिन उसकी पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। लेकिन सभी आरोपी फरार हैं। लेकिन आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a comment