
Gopalganj Honor Killing: बिहार के गोपालगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। दरअसल, यहां 20 वर्षीय युवती रीता देवी की निर्मम हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि रीता के माता-पिता ने ही उसका गला घोंटकर हत्या की। जिसके बाद उसके चेहरे को तेजाब से जलाया और शव को नदी किनारे बालू में दफना दिया। इस मामले के सामने आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महज 8 घंटे में आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, यह मामला बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक माता-पिता ने अपनी ही 20 वर्षीय बेटी रीता का गला घोंटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, अपनी ही बेटी के चेहरे को तेजाब से जलाया और शव को नदी किनारे बालू में दफना दिया। इस जघन्य अपराध के पीछे की वजह थी रीता का अपनी पसंद के युवक से प्रेम संबंध, जिसे उसके परिवार ने स्वीकार नहीं किया।
पुलिस के अनुसार, रीता का एक युवक के साथ प्रेम संबंध था, जो उसके परिवार को मंजूर नहीं था। परिवार की ओर से बार-बार बोलने के बावजूद रीता ने अपने रिश्ते को खत्म नहीं किया। गुस्से में आकर रीता के माता-पिता, राम इकबाल यादव और उनकी पत्नी मालती देवी, ने 06 जून की रात को अपनी बेटी की हत्या की साजिश रची। उन्होंने पहले रीता का गला घोंटा, फिर उसकी पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डाला और शव को पास की गंडक नदी के किनारे बालू में दफना दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। 07 जून की सुबह शव को बालू से निकाला गया, जिसके बाद पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या और तेजाब से चेहरा जलाने की पुष्टि हुई। बिहार पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए घटना के 8 घंटे के भीतर राम इकबाल यादव और मालती देवी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, जादोपुर थाना प्रभारी रवि भूषण ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उनके खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या), 201 (सबूत मिटाने) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तेजाब और हत्या में इस्तेमाल किए गए अन्य सामानों को भी बरामद कर लिया है।
Leave a comment