
जैसे जैसे सलमान खानका रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के टीवी पर दस्तक देने का दिन करीब आ रहा है वैसे वैसे इस शो के बारे में तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं।
इसी बीच कई मीडिया रिपोर्टस में यह दावा किया जा रहा है कि, इस बार यह शो 29 सितंबर को टीवी पर दर्शकों का मनोरंजन करने आने वाला है। इस बार यह शो 15 हफ्ते लम्बा चलेगा। वहीं इसका ग्रैंड फिनाले 12 जनवरी 2020 के आसपास होना तय हुआ है। जिसके बाद से ही बिग बॉस 13 के फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे। वह बात अलग है कि, बिग बॉस 13 के आने से पहले ही कुछ टीवी सीरियल्स पर सलमान खान की निगाहें पड़ चुकी हैं।
जिसकी वजह से कलर्स टीवी के दो सीरियल्स को बिग बॉस से रिप्लेस करने की तैयारी की जा रही है। जी हां सही सुना आपने ताजा मिल रही जानकारी की माने तो, इन दो शोज के नाम 'बेपनाह प्यार' और 'विश' है जिनको बिग बॉस 13 से रिप्लेस किया जाएगा।वैसे इन शोज की गिरती टीआरपी को देखे तो यह भी हो सकता है कि, इन शोज को रिप्लेस करने की जगह ऑफ एयर ही न कर दिया जाए। वैसे अभी तक इस बात की कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अगर यह खबर सही निकलती है तो हो सकता है कि, आपको अपने पसंदीदा शोज देखने को न मिले।
Leave a comment