बिग बॉस फेम एजाज खान को मिली जमानत, इस केस में हुए थे गिरफ्तार

बिग बॉस फेम एजाज खान को मिली जमानत, इस केस में हुए थे गिरफ्तार

Ajaz Khan Controversy: बिग बॉस 7 से घर घर में पहचान बनाने वाले एजाज खान को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, दो साल से ड्रग्स मामले में जेल की सजा काट रहे एजाज खान को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। एजाज को 2021 में एक ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार लिया था। एनसीबी ने उन्हें मार्च 2021 में अल्प्राजोलम नामक ड्रग्स की 31 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था। जिनका कुल वजन 4.5 ग्राम बताया गया था। जिसके बाद उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था। अब दो साल जेल में बिताने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है।

2 साल से फैमली लड़ रही थी केस

बताते चलें, एजाज खान की फैमिली पिछले 2 साल से अदालत में एक्टर की रिहाई के लिए केस लड़ रही थी। जहां 2022 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने एजाज को जमानत देने से इनकार कर दिया था। जमानत याचिका खारिज करते हुए अदालत ने कहा था, 'प्रथम दृष्टया से अपराध में एजाज खान के शामिल होने के सीधे संकेत हैं। ये भी पता लगा है कि एजाज खान द्वारा पैसों की लेन-देन भी किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप अवैध तस्करी और नशीली दवाएं खरीदी गई थीं।'

ये लगे थे आरोप

एजाज को एनसीबी ने ड्रग पेडलर्स फारूक बटाटा और उनके बेटे शादाब बटाटा के साथ शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। आरोप था कि एजाज ने खुद शादाब बटाटा से ड्रग्स खरीदे और उनका सेवन भी किया था। इसके अलावा एक्टर पर ड्रग्स बेचने के भी आरोप थे।

Leave a comment