
नई दिल्ली: बिग बॉस के 16वें सीजन को दो सप्ताह से अधिक का समय हो चुका है,लेकिन अब जाकर शो से पहले एलिमिनेशन हुआ है। बिग बॉस के घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस सृजिता डे बनी। शनिवार रात सलमान खान ने उन्हें बिग बॉस हाउस से बाहर आने के लिए कहा। इस बीच शो से बाहर आते ही सृजिता डे ने कई ऐसे खुलासे किए है,जिन्होंने फैंस और दर्शकों को हैरान कर दिया है।
खोले एक्टर के राज
हाल ही में बिग बॉस 16 से बेदखल हुईं धारावाहिक उतरन की अभिनेत्री सृजिता डे ने कृष्णा अभिषेक द्वारा होस्ट किए गए शो बिग बज में अपने सह-प्रतियोगी और नागिन फेम शालीन भनोट के बारे में कई राज खोले। शालीन को अक्सर शो में अपने स्वास्थ्य की स्थिति और अपने शरीर के लिए सामान्य से अधिक प्रोटीन की आवश्यकता के बारे में बात करते हुए देखा जाता है और इस तरह वह अधिक चिकन खाने के लिए संघर्ष करता रहता है। लेकिन सृजिता उनकी बातों को सच नहीं मानती। उल्लेखनीय है कि शलीन की मेडिकल कंडीशन पर बिग बॉस में अक्सर बातें होती रहती है। एक स्थिति यह भी आई थी कि बिग बॉस को शालीन को मेडिकल हेल्प देने के लिए एक डॉक्टर को अंदर भेजना पड़ा था। लेकिन शालीन ने उस डॉक्टर से बदसलूकी की थी और इस पर सलमान ने एक्टर को डांट भी लगाई थी।
बात मेडिकल कंडीशन की
सृजिता ने बिग बज में कहा कि मुझे लगता है कि शालीन हर समय अभिनय करते रहते हैं, और इससे पता चलता है कि वह कितने अच्छे अभिनेता है। हालांकि यह संभव है कि उनकी मेडिकल कंडीशन ऐसी हो, जो वह कहते हैं लेकिन किसी की भी मेडिकल कंडीशन उसे ऐसा नहीं बनाती कि वह व्यक्ति एक पागल इंसान की तरह व्यवहार करने लगे। उन्होंने कहा कि जब भी शालीन घर के अंदर नियम तोड़ते हैं या किसी के साथ बहस करते हैं तो साथ ही किसी तरह का बहाना भी बनाते है। उल्लेखनीय है कि बिग बज को कृष्णा अभिषेक होस्ट करते है जहां बिग बॉस से बेदखल प्रतियोगी आते हैं और घरवालों के बारे में अपनी बिंदास राय देते है। वूट पर 'बिग बज' स्ट्रीम हो रहा है।
Leave a comment