BB के घर में शुरू हुआ मास्टर प्लान, अब शालीन और टीना के रिश्ते का होगा पर्दाफाश

BB के घर में शुरू हुआ मास्टर प्लान, अब शालीन और टीना के रिश्ते का होगा पर्दाफाश

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 ने अपना आधा सीजन पूरा कर लिया है, लेकिन इस सीजन के पहले हफ्ते से ही शालीन भनोट और टीना दत्ता अपने रिश्ते की वजह से सुर्खियों में है। दर्शकों ने दोंनो को एक दूसरे के करीब आते हुए देखा है। इतना ही नहीं, दोनों एक-दसरे से भयंकर तरीके से लड़ते हुए भी दिखे है। लेकिन दोनों के रिश्ते का असली स्टेटस क्या है यह कोई भी नहीं जानता। वहीं अब सौंदर्या शर्मा, शालीन और टीना के रिश्ता का सच सामने लाने की प्लानिंग कर रही है।

शालीन-टीना के लिए तैयार हुआ मास्टर प्लान

दरअसल,इस हफ्ते गौतम विग शो से बाहर हो गए है। उनके जाने का बाद सौंदर्या शर्मा काफी भावुक हो गई और वह फूट-फूट कर रोती दिखी। वहीं, शो में अगली सुबह सौंदर्य ने शालीन भनोट के लिए चाय बनाई और यहीं बात सौंदर्य ने अर्चना गौतम को भी बताई, जो उनकी अच्छी दोस्त है।इस पर अर्चना गौतम ने सौंदर्य को एक मजेदार प्लान बताया, जिस पर सौंदर्य भी हामी भर देती हैं।

बता दें कि शो में अर्चना, सौंदर्य से कहती हुई नजर आ रही है कि वह शालीन भनोट के करीब जाए, जिससे टीना दत्ता जलेगी। अर्चना की इस बात को सूनकर सौंदर्य कहती है कि बाहर मौजूद गौतम विग पागल हो जाएगा और उसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। इस पर अर्चना कहती है कि होने दे। लेकिन शो में अगर ऐसा तू करेगी तो दोनों का सच सबके सामने आ जाएगा। अर्चना की इस बात पर सौंदर्य कहती हैं कि अब मैं ऐसे ही करूंगी। वहीं, इस पूरी बातचीत के बाद अर्चना और सौंदर्य लिविंग एरिया में नजर आईं। इस मौके पर शालीन भनोट आते हैं और सौंदर्य के हाथ से खाली कप लेकर जाते हैं। शालीन को ऐसा  करते देख अर्चना, सौंदर्य से कहती हैं कि इसे करने दे। तू अभी ध्यान मत दियो।अब आगे देखना ये होगा कि क्या अर्चना और सौंदर्य का प्लान कामयाब होगा या नहीं।

Leave a comment