बिग बॉस के घर में मचा घमासान, वीकेंड के वार में भिड़े कंटेस्टेंट्स के पेरेंट्स

बिग बॉस के घर में मचा घमासान, वीकेंड के वार में भिड़े कंटेस्टेंट्स के पेरेंट्स

नई दिल्ली: रिएलिटी शो बिग बॉस 16 का इस बार का शुक्रवार का वार बहुत खास होने वाला है। बिग बॉस हर वीकएंड का वार मे अपने दर्शको के लिए कुछ खास लेकर आते है और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। इस वीकएंड का वार में सलमान खान कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ उनके पैरेंट्स की भी क्लास लगाएंगे, जो दर्शकों को एकदम हतप्रभ कर देगा।

बता दें कि बिग बॉस घरवालों को सुम्बुल तौकीर खान और उनके पापा के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सुनाते है,जससे घर का माहौल गर्म हो जाता है। सुम्बुल और उनके पिता के बीच हुई बातचीत को सुनकर शालीन और टीना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। वह बिग बॉस के सामने यह मुद्दा उठाते है कि एक ही कंटेस्टेंट के घरवालों को बार-बार मौका क्यों दिया जा रहा है? इसके बाद जो बिग बॉस ने किया,वह दरशकों के दिलों की धड़कने बढ़ा देगा। बिग बॉस जो कि अपने अप्रत्याशित कदमों के लिए जाने जाते हैं, ने इस बार शालीन, टीना और सुम्बुल के पेरेंट्स को स्टेज पर आमने-सामने खड़ा कर दिया, जिसके बाद तीनों में जमकर घमासान हो गया।

वहीं इस एपीसोड में दिखाया गया है कि सुम्बुल के पापा से नाराज होते है और बोलते है कि आपने बीमारी का बहाना करके अपनी बच्ची से बात करने की कोशिश की,यह गलत है। वहीं शालीन के पापा भी सलमान की हां में हां मिलाते है। इसके बाद सुम्बुल के पापा टीना के गलत शब्दों के लिए उनसे माफी मांगने की बात कहते हैं, जिस पर टीना की मां भड़क उठती हैं और बोलती हैं कि उन्होंने अपने बच्चों को किसी स्कूल में नहीं बल्कि बिग बॉस में भेजा है। यहां सब गेम खेल रहे हैं। अब देखना ये होगा की ये तू..तू मैं..मैं का खेल क्या मोड़ लेगा।

Leave a comment