
नई दिल्ली: बिग बॉस 16 कलर्स चैनल का लोकप्रिय रियलिटी शो है, जो इन दिनों घर में होने वाले झगड़ो की वजह से चर्चा में है। शो में रोजाना कोई न कोई किसी से लड़ रहा है। शो अपने आठवें हफ्ते में पहुंच गया है और इस हफ्ते बिग बॉस में चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट थे, जिसमें अर्चना गौतम, अंकित गुप्ता, सौंदर्या शर्मा और सुंबुल तौकीर खान का नाम शामिल है। हालांकि सलमान खान के एक ऐलान के बाद घर का पूरा खेल ही पलट गया है।
बता दें कि वीकेंड के वार में सलमान खान ने पहले ये ऐलान किया की अर्चना गौतम और अंकित गुप्ता सुरक्षित है,जिसके द एविक्शन की तलवार सौंदर्या और सुंबुल तौकीर पर आ गई थी, लेकिन सलमान खान के दूसरे एलान से घर के सदस्य भी हैरान हो गए। दरअलस एक्टर ने कहा कि इस हफ्ते बिग बॉस से कोई भी कंटेस्टेंट बेघर नहीं हुआ है। हालांकि ऐसा करने के पीछे मेकर्स का क्या प्लान है ये बताया नहीं गया है। इस पर सलमान खान की तरफ से भी कोई हिंट नहीं दिया गया है। सलमान के इस एलान के बाद दोनों तो खूशी से झूम उठे। तो साथ ही घरवाले भी हैरान रह गए थे।
घर में आए थे फरहान खान
'वीकएंड का वार' एपिसोड में फरहान खान ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी, जो सीरियल 'इमली' में सुंबुल के को-एक्टर रहे हैं। इस शो में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। वहीं, जैसे ही सुंबुल ने फरहान को 'बिग बॉस' में देखा तो वह भी खुशी से रो पड़ीं। घर में उनका स्वागत नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में हुआ था। लेकिन ऐसा नहीं था। वह शो में अपने नए शो का प्रमोशन करने पहुंचे थे और इसी वजह से वह कुछ देर बाद ही शो से बाहर चले गए। इस बीच उन्होंने सलमान खान के साथ स्टेज भी शेयर किया।
Leave a comment