अर्चना गौतम का मजाक उड़ाना कश्मीरा शाह को पड़ा भारी, यूजर्स ने किया ट्रोल

अर्चना गौतम का मजाक उड़ाना कश्मीरा शाह को पड़ा भारी, यूजर्स ने किया ट्रोल

नई दिल्ली: साउथ की सनी लियोनी और बिकिनी गर्ल के नाम से मशहूर अर्चना बिग बॉस 16 की बेहद एंटरटेनमेंट क्वीन बन चुकी है। अब्दू रोजिक के बाद वो अर्चना ही है,जिन्हें दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है। अर्चना के बोलने का तरीका और फनी बातें लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है, लेकिन अब फैंस की फेवरेट अर्चना की आवाज का कश्मीरा शाह ने मजाक उड़ाया है, जिसके बाद लोगों का गुस्सा उन पर जमकर निकल रहा है।

बता दें कि हाल ही में कश्मीरा शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर अर्चना गौतम को ट्रोल करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज का एपिसोड देख रही हूं। वैसे मुझे अर्चना पसंद है,लेकिन कसम से मुझे लगता है कि सिर्फ जानवर ही उनकी अल्ट्रासोनिक आवाज सुन सकते है।

कश्मीरा पर भड़के यूजर्स

अर्चना की आवाज पर ये कमेंट करना यूजर्स को बिल्लकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने कश्मीरा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कश्मीरा पर भड़कते हुए लिखा कि अगली बार से सोच-समझकर ट्वीट करना, क्योंकि वो अपनी आवाज नहीं बदल सकती है। ये किसी की अपीयरेंस पर कमेंट करने के बराबर ही है। वहीं एक दूसरे कंटेस्टेंट् ने लिखा कि ये बॉड शेमिंग पर इतने लेक्चर देने वाले लोग अब क्या कर रहे है वॉयस शेमिंग...ये नेचुरल है नही बदला जा सकता है। इसना दिमाग नहीं है क्या? इसके अलावा अर्चना की बात करें तो वो शो मे काफी अच्छा कर रहा है। अर्चना घर में सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है। घरवालों पर जोक्स क्रैक करना उन्हें काफी पसंद है।

Leave a comment