
नई दिल्ली: बिग बॉस 16 के घर में रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में बिग बॉस ने शिव ठाकरे से कैप्टैंसी छीनकर अर्चना गौतम को दे दी,जिसके बाद से ही पूरे घर का माहौल बदल गया है। एक तरफ अर्चना घर में जिम्मेदार बनने की कोशिश कर रही है। तो वहीं दूसरे दिन गोरी नागौरी उनसे पंगे लेने का कोऊ मौका नही छोड़ रही। इसके अलावा अब अपकमिंग एपिसोड में दोनों के बीच झगड़ा होता हुआ भी नजर आएगा, जिस वजह से वजह गोरी 'बिग बॉस' तक को धमकी देती दिखेंगी। फिर क्या शो के होस्ट करण जौहर गोरी नागौरी की अच्छी खासी क्लास भी लगाएंगे।
बता दें कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गोरी कैप्टन अर्चना के रूम से फल चुराकर खा रही है और जब अर्चना गोरी को रोकने के कोशिश करती है तो वह लड़ पड़ती है। इसके बाद गोरी शिव के साथ गार्डन एरिया में बैठी हुई बोलती दिख रही है कि बिग बॉस मैं इसका सिर फोड़ दूंगी। गोरी यहीं नहीं रूकती बल्कि वह यह भी कहती है कि बिग बॉस मुझे आपका जवाब चाहिए। वरना आज यहां पर किसी के हाथ पैर भी टूट सकते हैं।
वहीं, गोरी की इस हरकत पर होस्ट करण जौहर का गुस्सा 'वीकएंड का वार' के दौरान फूट पड़ता है। करण जौहर सबसे पूछते हैं कि जो प्रोवोकिंग गोरी कर रही थीं क्या वह चोट पहुंचाने के लिए नहीं थी? इन्होंने बिग बॉस को धमकी दी। गोरी आपको घर में रहना है या बाहर जाना है। सोशल मीडिया पर शो का यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो से साफ है कि आज शो में गोरी नागौरी की क्लास लगने वाली है।
Leave a comment