एक और सेलिब्रिटी ने साजिद खान के खिलाफ उठाई आवाज, कहीं ये बड़ी बात

एक और सेलिब्रिटी ने साजिद खान के खिलाफ उठाई आवाज, कहीं ये बड़ी बात

नई दिल्ली: टीवी का चर्चित शो बिग बॉस का नया सीजन शुरू होने के साथ-साथ लगातार विवादों में बना हुआ है।जहां एक तरफ इस सीजन में निर्देशक साजिद खान बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे है। वहीं दूसरी ओर ऐसे में साजिद खान को शो से निकालने को लेकर कई अभिनेत्रियों समेत दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी सूचना पसारण मंत्री को पत्र लिखकर मांग की थी। इसी बीच अब मनोरंजन जगत का एक और सितारा साजिद के खिलाफ खड़ा नजर आ रहा है।

बता दें कि अभिनेता अली फजल ने हाल ही में साजिद खान को बिग बॉस 16 से निकाले जाने का समर्थन किया है। अभिनेता ने अपनी बात के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक स्टोरी भी शेयह किया है। आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी में उन्हें एक तस्वीर साझा की है। इसमें उन्होंने लिखा है कि साजिद खान को बिग बॉस से अभी बाहर निकालों। साथ ही इसमें साजिद खान की फोटो भी नजर आ रही है, जिसे मीटू वाले हाथ लाइटर से जलाते दिख रहे हैं।

वहीं जब से साजिद खान इस शो का हिस्सा बने है,लगातार कई सेलिब्रिटी उनके खिलाफ अपनी आवाज मुखर कर चुके है। सिंगर सोना महापात्रा से लेकर उर्फी जावेद समेत कई कलाकारों ने साजिद खान को शो का हिस्सा बनाने का विरोध करते हुए अपने बयान दिए। इतना ही नहीं खुद साजिद पर मीटू का आरोप लगाने वाली शर्लिन चोपड़ा ने भी इस सिलसिले में सलमान खान से सवाल किए थे। इससे पहले बीते दिनों भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी ने भी साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए है।

Leave a comment