INTERESTING FACTS: रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा, Mushroom कर सकते हैं एक-दूसरे से बातचीत!

INTERESTING FACTS: रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा, Mushroom कर सकते हैं एक-दूसरे से बातचीत!

Let's talk with each other Mushroom:  इंसानी जीवन जीने के लिए पेड़-पौधे अहम भूमिका निभाते है। वहीं कई शोध में सामने भी आया है कि पेड़-पौधे अपनी भाषा में बातचीत करते है। ये बात आप सभी को बता होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे है जिससे पढ़कर आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन ये बिलकुल सच है। हम बात कर रहे है मशरूम की जिससे फंगस के नाम से भी जाना जाता है। जो शरीर के लिए अच्छी मानी जाती है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह आपस में बातचीत करती है।  

दरअसल एक शोध किया गया जिसमें पता चला कि मशरूम आपस में बातचीत करते है। रिसर्च की मानें तो ऐसे 50शब्द भी हैं जिनमें मशरूम आपस में बात करते है। बता दें कि यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंग्लैंड की और से शोध किया गया जिसमें फंगस की चार प्रजातियों की इलेक्ट्रिक एक्टिविटी का अध्ययन किया गया। वहीं अध्ययन में सामने आया कि मशरूम के इलेक्ट्रिकल इम्पल्सेज़ इंसानों की भाषा जैसे ही होते हैं और उनके पास दर्जनों शब्दों का भंडार है। यह रिसर्च एनोकी (enoki), स्प्लिट गिल (split gill), घोस्ट (ghost) और कैटरपिलर फंगी (caterpillar fungi) पर की गई है।

रिसर्च में बताया गया कि फंगस और इंसानों की भाषा एक जैसी नहीं है, लेकिन फंगस आपस में बात कर सकते हैं। फंगस के शब्दकोष में 50शब्द होते हैं, जिनका इस्तेमाल करके वे आपस में बात करते हैं। बताया गया है कि फंगस आपस में मौसम और आने वाले खतरों के बारे में एक दूसरे को जानकारी देने के लिए बात करते हैं हालांकि कुछ वैज्ञानिकों के मुताबिक इस पर और रिसर्च की ज़रूरत है, इलेक्ट्रिक एक्टिविटी को लैंग्वेज करार दे देना जल्दबाज़ी होगी।

Leave a comment