
RBI Reduces Repo Rate: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने अपने मौद्रिक नीति में बड़ा ऐलान किया है। आरबीआई गवर्नर संजय मलहोत्रा ने शुक्रवार यानी 7 फरवरी को प्रेंस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रेपो रेट 6.5 फीसदी से घटाकर 6.35 फीसदी कर दी गई है। यानी 0.25 फीसदी की कटौती की गई है।
आरबीआई के रेपो रेट घटाने से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। इससे होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन लेने वालों को फायदा मिलेगा। रेपो रेट कम होने के बाद बैंक की ब्याज दरें घट जाएंगी। बैंकों के ज्यादातर लोन अभी रेपो रेट जैसे बाहरी बेंचमार्क से जुड़े हुए हैं। जिसका सीधा असर ब्याज दरों पर पड़ेगा। इससे हम महीने जाने वाली ईएमआई भी कम हो जाएगी।
होम लोन पर कितना फर्क पड़ेगा
अगर आपका एसबीआई से होम लोन चल रहा है। जिसका ब्याज दर 8.50 फीसदी है लेकिन रेपो रेट घटने के बाद यह 8.35 फीसदी रह जाएगी। मान लीजिए आपने अपने खाते का होम लोन 20 साल के लिए लिया था तो 8.50 फीसदी से हर महीने 43,391 रुपए की ईएमआई जा रही थी। इस तरह से आप ब्याज के रूप में कुल 54,13,879 रुपए चुकाना पड़ता लेकिन, अब ब्याज दर 0.25 फीसदी घटने के बाद आपकी ईएमआई घटकर 42,603 रुपए रह जाएगी। इस तरह से आपको 1,89,091 रुपए का लाभ होगा।
कार लोन पर कितना लाभ
Leave a comment