चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI ने रोहित शर्मा को दिया बड़ा झटका, इन चीजों पर लगा दी रोक

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI ने रोहित शर्मा को दिया बड़ा झटका, इन चीजों पर लगा दी रोक

नई दिल्ली:  चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कप्तान रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने बड़ा झटका दिया है। बोर्ड ने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में ट्रेवल से जुड़े नियमों की एक लिस्ट थमा दिए। इस नियम में परिवार, सामान और ट्रेवल से जुड़े कई बड़े नियम है। इन सभी नियमों को लेकर बीसीसीआई ने कड़ा रूख अपना रखा है। साथ ही खिलाड़ियों को नियम का पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए है।

एक निजी क्रिकेट वेबसाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुछ नए दिशा-निर्देश बनाए हैं। जिसमें नेट्स, ट्रेवल, लगेज और परिवार को लेकर कई कड़े नियम हैं। साथ ही खिलाड़ियों को इन सभी नियमों का पालन करने का आदेश जारी कर दिया है। इसकी एक कॉपी कप्तान रोहित शर्मा को सौंप दी है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि ये सभी नियम अब लागू हो चुके हैं।   

नियमों का लेकर सख्त बीसीसीआई

बीसीसीआई के मुताबिक, टीम में एकता बढ़ाने के साथ टीम में सकारात्मक माहौल बनाए रखने के लिए यह नियम बनाएं गए हैं। जानकारी के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आर देवराज को टीम का मैनेजर बनाया है। वह हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी है। साथ ही उन्हें यह निर्देश मिले हैं कि इन सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।  

गाइडलाइन को लेकर जमकर हुआ था बवाल

आपको बता दें बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले नए गाइडलाइन को जारी किया था। जिसके बाद काफी ज्यादा बवाल हुआ था। इन सभी नियमों से कप्तान रोहित शर्मा खुश नहीं दिखाई दिए थे और पत्रकारों से साफ कह दिया था कि अभी कुछ आधिकारिक नहीं हुआ है।

Leave a comment