साउथ अफ्रीका दौरे से पहले राहुल द्रविड को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, बदला पूरा कोचिंग स्टाफ

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले राहुल द्रविड को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, बदला पूरा कोचिंग स्टाफ

नई दिल्ली:  इन दिनों भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली। जोकि 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। अब टीम इंडिया रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज करने जा रही है। इसी बीच बीसीसीआई ने सबको हैरान करने वाला फैसला किया।

बीसीसीआई ने वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ को बदल दिया है। वनडे सीरीज में भारतीय टीम को साथ नया कोचिंग स्टाफ जुड़ेगा।बीसीसीआई के इस फैसले बाद अब बिल्कुल साफ हो चुका है कि राहुल द्रविड वनडे में टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में उनका कार्यकाल बढ़ाया था। जिसके बाद राहुल गांधी साउथ अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज में नजर आए थे। लेकिन अब वनडे सीरीज में वह टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे। उनकी सितांशू कोटक कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।

वनडे सीरीज का सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे राहुल द्रविड

राहुल द्रविड भले ही वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन टेस्ट सीरीज में एक बार फिर टीम इंडिया के साथ नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार, राहुल द्रविड़ टेस्ट सीरीज पर काफी ज्यादा ध्यान दे रहे है। जिसकी वजह से उन्होंने वनडे सीरीज से दूरी बनाई है। वहीं बीसीसीआई ने उनकी बात पर सहमति जताई है। बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से पहला वनडे मैच खेला जाएगा। 26 दिसंबर से दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।  

Leave a comment