
नई दिल्ली:बिग बॉस 16 में जोड़ियां बननी शुरू हो गई है। यानी शो में कई सदस्य प्यार में पड़ने लगे है और इसमें छोटे भाईजान का नाम भी शामिल है। जी हां आप इस बात को जानकर हैरान तो जरूर हुए होंगी लेककिन ये सच है। अब्दू को प्यार हो गया है। छोटे भाईजान का दिल किसके लिए धड़का और कोन है वो एक्ट्रेस? आज हम आपको इसकी की जानकारी लेकर आए है।
दोस्ती बनी प्यार की निशानी!
दरअसल महज 19 साल का अब्दू बिग बॉस की पहली कैप्टन पर दिल हार बैठे है। अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि बिग बॉस 16 शो की पहली कैप्टन निम्रत कौर आहलूवालिया को बनाया गया था। वहीं अब्दू निम्रत पर दिल हार बैठे है। बता दें कि शो में अब्दू और निम्रत की काफी अच्छी दोस्ती दिखने को मिलती है और शो के बाकी सदस्य अब्दू से मस्ती करते हुए निम्रत का पति बोलते है। हालांकि पहले अब्दू से पूछा गया कि क्या आप निम्रत को पसंद करते है तो वह इस तरह दिखाता है कि निम्रत मे उसे कोए इंट्रस्ट नहीं है लेकिन जब अब्दू से शिव ने पूछा तो वह हां में जवाब देता है।
अब्दू को हुआ प्यार
वैसे तो घर से लेकर बाहर तक सभी निम्रत और अब्दू की दोस्ती और मस्ती को पसंद करते है और घर वाले भी अब्दू को निम्रत के नाम लेकर मस्ती करते रहते है। इस बीच साजिद खान ने अब्दू से पूछा कि क्या उन्हें निम्रत से प्यार हो गया है। अब्दू ने इस बात पर पहले जिस तरह से रिएक्ट किया, उससे देखकर लगा कि वो निम्रत में इंटरेस्टेड नहीं हैं, लेकिन फिर शिव ठाकरे अब्दू से कहते हैं कि क्या निम्रत को देखने पर या उनके पास होने पर उनके पेट में बटरफ्लाई फील होती हैं। इस बात पर अब्दू शरमाते हुए कहते हैं- Yes. अब्दू के हां कहने पर शिव उनसे मस्ती लेते हुए कहते हैं- लड़का जवान हो गया।
Leave a comment