खेल के दौरान बांग्लादेशी क्रिकेटर को आया हार्ट अटैक, लाइस सपोर्ट सिस्टम पर पूर्व कप्तान

खेल के दौरान बांग्लादेशी क्रिकेटर को आया हार्ट अटैक, लाइस सपोर्ट सिस्टम पर पूर्व कप्तान

Heart Attack To Bangladeshi Ceicketer: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ढाका प्रीमियर लीग मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा और उन्हें ढाका के बाहरी इलाके सावर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। तमीम को जब हार्ट अटैक आया तब वह सावर में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच मैच में खेल रहे थे।

सीने में तकलीफ मससूस होने के बाद मैच के अधिकारियों ने उन्हें हेलिकॉप्टर से ढाका ले जाने की व्यवस्था की लेकिन उन्हें बीकेएसपी मैदान से नहीं लाया जा सका और उन्हें फाजिलतुन्नेस अस्पताल ले जाया गया। जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद तमीम स्थानीय मैच खेल रहे और कमेंट्री कर रहे हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा? 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक डॉ देबाशीष चौधरी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा कि स्थानीय अस्पताल में उनकी जांच की गई है। जहां दिल की हल्की दिक्कत होने का संदेह था। उन्हें ढाका ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन हेलीपैड के रास्ते में उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और उन्हें वापस लाना पड़ा। बाद में मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि उन्हें दिल का दौरा आया था।  यह हम सभी के लिए मुश्किल समय है। वह फिलहाल निगरानी में हैं और मेडिकल टीम उनके ठीक होने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। 

तमीम इकबाल का इंटरनेशल करियर 

अगर इंटरनेशनल करियर कि बात करें तो तमीम इकबाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2007 हरारे वनडे से अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया था। भारत को 2007 में वनडे विश्व कप से बाहर करने में तमीम इकबाल ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है। टेस्ट में उन्होंने 10 और वनडे में 14 शतक लगाए हैं।   

 

Leave a comment