अब बांग्लादेश में किस मुसीबत ने दी दस्तक? आर्मी चीफ ने देश की सुरक्षा बढ़ाने के दे दिए निर्देश

अब बांग्लादेश में किस मुसीबत ने दी दस्तक? आर्मी चीफ ने देश की सुरक्षा बढ़ाने के दे दिए निर्देश

Bangladesh News: बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के देश छोड़कर जाने के बाद से देश में हालात और बिगड़ते गए हैं। मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। हिन्दुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन इस बीच, देश को एक नया डर सताने लगा है। दरअसल, बांग्लादेश आर्मी चीफ जनरल वकार-उज़-ज़मां ने आतंकी हमलों को लेकर देश को अलर्ट किया है।

उनका कहना है कि देश में अगले महीने आतंकी हमला हो सकता हैं। इसलिए उन्होंने देश की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया है कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली है कि अगले हफ्ते आतंकी हमला हो सकता है।

आतंकी हमले को लेकर अलर्ट

बता दें, इस समय बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों के अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मामले लगातार तूल पकड़ रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेश आर्मी चीफ की यह टिप्पणी काफी अहम मानी जा रही है। आर्मी चीफ के अनुसार, उन्हें खुफिया जानकारी मिली है कि देश में अगले हफ्ते आतंकी हमला हो सकता है। इसलिए उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने आतंकी हमलों को लेकर देश को अलर्ट किया है। 

बांग्लादेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था

इसके अलावा बांग्लादेश आर्मी चीफ ने देश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा 'हालांकि अपराध दर पिछले वर्षों के समान ही है। लेकिन खुलेआम हिंसा लोगों में भय पैदा कर रही है। हमें इन अपराधों को रोकने की जरूरत है, उसे नियंत्रित करने की जरूरत है। ऐसे में हमें जल्द-से-जल्द इस समस्या का समाधान ढूंढना चाहिए।'

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा

गौरतलब है कि बांग्लादेश में पिछले साल शेख हसीना सरकार का पतन हो गया गया था। जिसके बाद से देश में कट्टरपंथियों ने अल्पसंख्यकों हिंदूओं को निशाना बनाया। ये सिलसिला मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद भी जारी है। इस विषय पर चिंता जताते हुए भारत ने यूनुस सरकार से इसे रोकने की अपील की। लेकिन अभी तक बांग्लादेश ने इस घटनाओं को रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाए।

Leave a comment