बदायूं हत्याकांड के आरोपी जावेद को भेजा गया जेल, मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत

बदायूं हत्याकांड के आरोपी जावेद को भेजा गया जेल, मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Badaun Double Murder: यूपी के बदायूं में दो नाबालिगों की हत्या के आरोपियों में से एक जावेद को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी जावेद को कोर्ट ने 14दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। वहीं इससे पहले शुक्रवार को आरोपी जावेद को अदालत में पेश किया गया था। बरेली से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।  वहीं जावेद की गिरफ्तारी के बाद से एक न्यूज एजेंसी के बात करते हुए पीड़ित बच्‍चों के पिता विनोद कुमार ने सरकार से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है इसके साथ ही आरोपी को फांसी देने और घर गिराने की भी मांग की है।

फांसी दें या मुठभेड़ में मार दें

विनोद कुमार ने कहा कि इसे फांसी दें या मुठभेड़ में मार दें। इसने हमारा घर उजाड़ा है तो इसका भी वही हाल होना चाहिए।'' विनोद कुमार ने कहा कि (जावेद की) गिरफ्तारी हुई है, अच्छी बात है। प्रशासन सुरक्षा में लगा है। उससे पूरी पूछताछ की जाए, घटना की पूरी कहानी सुनी जाए कि इसमें और कौन-कौन शामिल था।''विनोद कुमार ने आगे कहा कि हमारे घर में कोई बाहरी व्यक्ति आता नहीं था। पूछताछ में ही पता चलेगा कि घटना में कौन कौन शामिल था और इसे क्यों अंजाम दिया गया।

मैं निर्दोष हूं

वहीं पूछताछ में जावेद ने बताया था कि घटना के बाद वहां बहुत भीड़ थी। मैं सीधा दिल्ली भाग गया था। अपने आप को सरेंडर करने के लिए वहां से बरेली आया। उसने कहा कि इस दौरान मेरे पास कई फोन आए कि तुम्हारे भाई ने कांड किया है। मैंने फोन ऑफ कर दिया। मैं बहुत सीधा शरीफ आदमी हूं। वो (साजिद) मेरा बड़ा भाई था, उसने किया है। इसमें मेरा कुछ नहीं है। उस दौरान उसने लोगों से कहा, मेरा नाम मोहम्मद जावेद है। मेरा जिला बदायूं है। मुझे पुलिस के हवाले करवा दो, क्योंकि मैं बिल्कुल निर्दोष हूं। जिस घर में मर्डर हुआ है, वहां उन लोगों से बहुत अच्छे ताल्लुकात थे। लेकिन मुझे यही नहीं पता चला कि क्या हुआ है।

Leave a comment