
Baby born with 4 arms and 4 legs: अक्सर आप लोगों को सुनने को मिलता है कि एक बच्चे ने तीन पैरों और दो हाथों के साथ जन्म लिया, हालांकि ऐसे बच्चें ज्यादा दिन जीन नहीं पाते है, लेकिन ऐसे मामले लोगों को हैरान जरूर कर देते है। ऐसे में एक और मामला सामने आया है जिसमें एक बच्चे ने 4 हाथ और 4पैरों के साथ जन्म लिया। हालांकि बच्चे की 20 मिनट बाद मौत हो गई।
दरअसल राजस्थान के चूरू जिले में अजीबो-गरीब वाकया हुआ। रतनगढ़ के गंगाराम अस्पताल में चार हाथ और चार पैरों वाली बच्ची ने जन्म लिया। बताया जा रहा है कि इस बच्ची में हर चीज दो थीं, केवल सिर एक था। हालांकि डिलेवरी के 20 मिनट बाद ही बच्ची’ की मौत हो गई। होली के एक दिन पहले इस तरह की बच्ची के जन्म को लेकर जिले में तरह-तरह की बातें हो रही हैं।
इसे लेकर डॉक्टरों ने कहा कि इस बच्ची की डिलेवरी पूरी तरह नॉर्मल हुई थी। उसकी मां भी पूरी तरह स्वस्थ है। डॉ सोनगरा ने मेडिकल की भाषा में इसे कंजनोकल एनोमली बताया। उन्होंने बताया कि गुणसूत्र में डिफेक्ट होने के कारण ऐसा हो सकता है। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में 4 हाथ और 4 पैर वाले बच्चे का जन्म हुआ था। इस बच्चे के पैदा होने के बाद लोग इसे 'प्रकृति का चमत्कार' कह रहे थे तो कुछ लोगों ने तो बच्चे की तुलना 'भगवान का पुर्नजन्म' से कर डाली।
Leave a comment