
Ayodhya Ram Mandir: सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने दावा किया था कि मंदिर की छत से पानी टपक रहा है। जिसके बाद मंदिर निर्माण पर सवाल उठने लगे। वहीं अब राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने सफाई दी है। नृपेंद्र मिश्र ने कहा है कि,‘मैंने खुद मंदिर की पहली मंजिल से बारिश का पानी टपकते हुए देखा है।
इसके पीछे वजह यह है कि अभी मंदिर की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे इसकी छत पूरी तरह खुली है। इसलिए वहां पानी भर गया और छत से नीचे भी टपका। इस तरह खुले फर्श पर पानी टपक सकता है। लेकिन अगले महीने के अंत तक दूसरी मंजिल की छत बंद हो जाएगी। इससे यह समस्या नहीं होगी।’
‘मंदिर निर्माण में कोई खामी नहीं’
उन्होंने कहा,‘गर्भगृह में जल निकासी नहीं है, इसलिए पानी को मैन्यूअली ही अवशोषित किया जाता है। बाकी सभी मंडपों में ढलान भी है और निकासी की व्यवस्था भी है। यही वजह है कि वहां पानी एकत्रित नहीं हो रहा है। लेकिन यहां पानी जमा हो जा रहा है। नृपेंद्र मिश्र ने कहा- ‘मंदिर निर्माण समिति करोड़ों रामभक्तों को आश्वस्त करना चाहती है कि मंदिर निर्माण में कोई खामी नहीं है और न ही कोई लापरवाही बरती गई है।’
प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दासने किया था दावा
बता दें, रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की मानें तो भगवान राम के भव्य मंदिर के गर्भगृह की छत बीते दिनों टपक रही थी, जिसे ठीक किया गया लेकिन अब प्री मानसून की पहली बारिश में भगवान के मंदिर के ठीक सामने पुजारी के बैठने के स्थान और जहां पर वीआईपी दर्शन के लिए लोग आते हैं, उस स्थल पर तेजी के साथ बारिश का पानी टपक रहा है। यह नॉर्मल नहीं बहुत ज्यादा है, जिसको निकालने में भी कड़ी मशक्कत की गई।
Leave a comment