
Arvind Kejriwal CBI News: दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। उन्हें सीबीआई आज दिल्ली के राउज ऐवेन्यू कोर्ट में लेकर पहुंची थी। सीबीआई ने आज राउज एवेन्यु कोर्ट की अवकाश कालीन बेंज के सामने केजरीवाल को पेश किया था,जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर सीबीआई द्वारा केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि इससे पहले सीबीआई अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से लेकर राउज एवेन्यु कोर्ट पहुंची थी। यहां सीबीआई ने पूछ्ताछ के लिए अदालत से अरविंद केजरीवाल की हिरास्त मांगी है। इस पर अदालत ने मंजूरी दे दी। फिलहाल विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट और आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
केजरीवाल को हिरासत मेरे लेने पर जतायी चिंता
केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी ने कहा कि सीएम को हिरासत में देखकर चिंता हो रही है। हमें मीडिया से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी मिली थी। हम मांग करते हैं कि सीबीआई की ओर से दाखिल रिमांड अर्जी की कॉपी हमे भी दी जाए। इसके अलावा वकील ने ईडी की रिमांड का विरोध करते हुए कहा कि अगर मामला कल रखा जाए और हमें कागजात दे दी जाए तो आसमान नहीं गिर जाएगा। इसके जवाब में कोर्ट ने कहा कि उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है,कार्यवाही कहां से शुरू होगी। केजरीवाल के वकील ने कहा आप हमें आवेदन दाखिल करने दीजिए। हम जवाब देने के लिए समय दीजिए। कल सबसे पहले इस पर सुनवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कोर्ट की हिरासत में हैं, क्या उन्हें सुनवाई का हक नहीं है? केजरीवाल के वकील को जवाब देते हुए सीबीआई ने कहा कि ये दलीलें हमारी गिरफ्तारी के बाद आने दीजिए।
Leave a comment