WhatsApp स्टेटस लगाने वाले लोगों के लिए आ गया है ये अनोखा फिचर, जानें क्या है खास

WhatsApp स्टेटस लगाने वाले लोगों के लिए आ गया है ये अनोखा फिचर, जानें क्या है खास

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर लेकर आ रहा है। अब एक बार फिर से ये ऐप लोगों को एक नई सुविधा देने जा रहा है। वॉट्सऐप मैक यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर ला रहा है जिसके तहत डेस्कटॉप के जरिए भी स्टेटस को शेयर किया जा सकता है। कपंनी ने मैके के लिए ये फीचर एंड्रॉयड डिवाइसेस पर ऐसी सुविधा लाने के बाद रिलीज किया है। अभी हाल ही में वॉट्सऐप यूजर्स को किसी भी लिंक किए गए मोबाइल डिवाइस से स्टेटस अपडेट के जरिए से फोटो, वीडियो,GIF , टेक्स्ट और वॉयस मैसेज शेयर करने का फीचर दिया गया है।

बता दें कि मैक वर्जन 24.11.73 के लेटेस्ट बीटा में इसे रिलीज किया गया है, जिके जरिए अब डेस्कटॉप से स्टेटेस अपडेट किया जा सकता है। WABetaInfoने स्क्रिनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें ये देखा जा सकता है कि आखिरकार ये फीचर कैसे काम करेगा। ये सुविधा फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसे बाकी यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। इसके अलावा हाल ही में वॉट्सऐप स्टेटस में एक बदलाव किया गया है। पहले जहां यूजर्स 30 सेकेंड का वॉयस मैसेज पोस्ट कर सकते थे, वहीं अब उन्हें 1 मिनट का वॉयस मैसेज लगाने की सुविधा दी गई है।  

फेवरेट लोग दिखेंगे अलग से   

गौरतलब है कि वॉट्सऐप ने चैट के लिए एक और फीचर पेश किया है। पता चला है कि नए फीचर के तहत यूजर्स अपने फेवरेट चैट को एक अलग सेक्शन में रख सकेंगे। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को चैट में एक अलग से  ‘Favourite’ चैट फिल्टर मिल जाएगा।

Leave a comment