
Anuradha Paudwal: अनुराधा पौडवाल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने जमाने की जानी मानी सिंगर ने न सिर्फ हिंदी गाने से लेकर भजन तक में अपनी गायकी से लोगों का दिल जीता है। हाल में उन्होंने रिमिक्स गानों को लेकर अपनी राय दी थी जो काफी चर्चा का विषय बना था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अरिजीत सिंह के 'आज फिर तुम पे' के रिक्रिएशन का हवाला देते हुए कहा था कि वे इसे सुनकर रोना चाहती थीं।अब अपने इसी बयान पर गायिता ने सफाई दी है।
उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा रीमिक्स के बजाय ओरिजिनल गाने को प्रायोरिटी दी है। बहुत से लोग ऐसा ही महसूस करते हैं। ‘आज फिर तुम पे’ के बारे में मेरी टिप्पणी रीमिक्स के बारे में थी न कि सिंगर के बारे में। रीमिक्स को ओरिजनल सॉन्ग के साथ न्याय करना चाहिए। नब्बे के दशक के कई गाने फिर से बनाए गए हैं लेकिन वे ओरिजिनल के साथ कोई न्याय नहीं करते हैं। हमने म्यूजिक कंपोजर्स को भी ट्रिब्यूट दिया है, लेकिन ये शालीनता से किया गया।”
बताते चलें कुछ दिनों पहले एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अनुराधा पौडवाल ने कहा था, "ऐसा तब हुआ जब किसी ने मुझे दयावान से यह सुनने के लिए कहा। उस शख्स ने मुझे बताया कि यह एक सुपर-डुपर हिट ट्रैक है और उसने मुझे भेज दिया। जब मैंने सुना तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैंने तुरंत YouTube पर स्विच किया और फिल्म से अपना ओरिजनल सॉन्ग कई बार सुना। तब जाके मेरे मन में शांति आई।
Leave a comment