Farah Khan की है काली जुबान, Kapil के शो पर बोलीं- मैं बदला नहीं लेती लेकिन…

Farah Khan की है काली जुबान, Kapil के शो पर बोलीं- मैं बदला नहीं लेती लेकिन…

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धमाल मचा रहा है। हर हफ्ते नए सेलेब्स के साथ कपिल शर्मा की टीम ठहाकों का डोज देती है। इस हफ्ते ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और फेमस फिल्ममेकर फराह खान पहुंची थी। अनील कपूर और फराह खान ने कपिल शर्मा के साथ मस्ती मजाक में अपनी फिल्मी करियर और पर्सनल लाइफ के किस्से सुनाए। इन्हीं किस्सों के बीच फराह खान ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसके बाद उनका बयान चर्चा का विष्य बन गया हैं।

फराह खान ने अपनी जुबान को बताया काला

बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’के लेटेस्ट एपिसोड में कॉमेडियन अनिल कपूर और फराह खान से उनकी पर्सनैलिटी पर सवाल करते हैं। कपिल कहते हैं कि क्या आप आसानी से माफ कर देते हैं या बदला लेने में विश्वास रखते हैं। इस पर अनिल कपूर करते हैंकि मैं अच्छा काम करके बदला लेता हूं। तो वहीं फराह खान ने कहा कि मैं बदला नहीं लेती लेकिन मैं नेगेटिव फीलिंग्स रखती हूं। मैं मन में बोलती हूं तेरी वाट लग जाए। मेरी जुबान काली है।

फराह खान दे देती हैं बद्दुआ

फराह खान ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ मंच पर कहा कि ‘ किसी ने मेरे साथ अगर बहुत गलत किया हो तो मैं अपने मन में कहती हूं। बेटी तेरी दो-तीन फिल्में तो गई। फिर फराह खान हसंते हुए और मजाकिया अंदाज में कहती है कि अभी जितनी फिल्में फ्लॉप जा रही हैं वो आप समझ जाओं। फराह खान की यह बात सुनकर सभी लोग हंसने लग जाते हैं। फराह की बात पूरी होने पर अनिल कपूर कहते हैं कि मेरी सब हिट हैं।

गौरतलब है कि फराह खान ने और भी दिलचस्प खुलासे किए है। उन्होंने बताया कि सेट पर मैं काफी सख्त हूं लेकिन घर पर मेरे पति की चलती है। साथ ही, उन्होंने अपने क्रश के नाम का भी खुलासा किया है। उन्होंने बताया का उन्हें हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज काफी पसंद हैं। अगर उनके साथ मेरी अफवाह आए तो मुझे खुशी होगी।

Leave a comment