
Pre-Wedding Celebration: एशिया के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अंनत और राधिका मर्चेंट जुलाई में शादी करने वाले है। दोनों की पहली प्री-वेडिंग गुजरात के जामनगर में हुई थी। तो वहीं अब दूसरी प्री-वेडिंग आज यानी की 28 मई से इटली में शुरू होने जा रही है। अम्बानी परिवार अपनी शानो-शोकत में कोई कमी नहीं छोड़ता। पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। अब देखने वाली बात ये होगी की इस बार का सेलिब्रेशन कितना अनोखा होता हैं।
बता दें कि अनंत अंबानी का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन 7000 करोड़ के लग्जरी क्रूज शिप पर होने वाला है। इसके अलावा फंक्शन में 800 VVIP गेट्स के शामिल होने की भी संभावना है। ग्रैंड प्री- वेडिंग बैश में नेशनल- इंटरनेशनल कई हस्तियां शामिल होंगी। वहीं खबर है कि इस बार फंक्शन में इंटरनेशनल स्टार शकीरा भी आ सकती हैं। इस फंक्शन में मुकेश अंबानी पहले प्री-वेडिंग के मुकाबले ज्यादा खर्च कर सकते हैं।
क्रूज पर होगा फंक्शन
गौरतलब है कि ये फंक्शन चार दिन एक क्रूज पर होगा। यह क्रूज इटली और फ्रांस के बीच 4000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेगा। यह मेहमानो को यूरोपय शान और भूमध्य सागर की शांत सुंदरता का अनुभव कराएगा। मेहमानों की सूची में 800 लोगों के शामिल होने की खबर सामने आ रही है। इस फंक्शन में बाॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के साथ-साथ बिजनेस टाइकूल, अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। क्रूज में 600 कर्मचारियों के भी शामिल होने की उम्मीद है। वे मेहमानों की सेवा करेंगे। बात करें अगर शिप की तो इसकी कीमत 7 हजार करोड़ हैं।
करोड़ों होंगे खर्च?
वैसे तो राधिका और अनंत 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे, लेकिन उससे पहले होने वाले उनके प्री-वेडिंग ही खुब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार अंबानी परिवार ने जामनगर में हुए तीन दिन के प्री-वेडिंग फंक्शन में 1,259 करोड़ रूपये खर्च किए थे। साथ ही, अब क्रूज पर होने वाली पार्टी में भी करोड़ों रूपये खर्च होंगे। प्री-वेडिंग कंक्शन जिस क्रूज पर होने जा रहे हैं उसका नाम सेलिब्रिटी एसेंट है, जो माल्टा में बना है।
Leave a comment