
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पिछले कुछ समय से ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। इसके साथ ही आमिर खान इस फिल्म की शूटिंग में भी बिजी है। लेकिन अब आमिर खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं।
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग पूरी करने के तुरंत बाद तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक पर आमिर खान काम शुरू करने की बात सामने आई है। आपको बता दें, हाल ही में खबर आई थी कि आमिर खान ने तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में काम करने को लेकर हामी भरी है। आमिर खान इस फिल्म में विलेन यानी खलनायक के किरदार में दिखाई देंगे।
इसके साथ ही खबर ये भी हैं कि आमिर खान के साथ इस फिल्म में एक और खान दमदार किरदार में दिखाई देंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खानकी। फिल्म मेकर्स ने आमिर खान को इस फिल्म के लिए साइन करने के बाद सैफ अली खान को अप्रोच किया है। सैफ अली खान इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। तमिल वर्जन ‘विक्रम वेधा’ को गायत्री पुष्कर के निर्देशित किया था। इस फिल्म में लीड रोल में आर माघवन दिखाई दिए थे। फिल्म के उन्होंने पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था। तो वहीँ विलेन का किरदार विजय सेतुपाठी निभाते हुए दिखाई दिए थे। ये फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।
तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक ‘विक्रम वेधा’ को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि जल्द इस मेकर्स इसको लेकर बड़ा ऐलान करेंगे।
Leave a comment