फिल्म हेरा फेरी 3 से अक्षय कुमार को हटाने पर फैंस का फूटा गुस्सा, कहीं ये बड़ी बात

फिल्म हेरा फेरी 3 से अक्षय कुमार को हटाने पर फैंस का फूटा गुस्सा, कहीं ये बड़ी बात

नई दिल्ली: साल 2000 में रीलीज हुई हेरा फेरी ने दर्शकों को खुब हंसाया था।इस फिल्म में,अक्षय कुमार,परेश रावल और सुनील शेट्टी ने अपने-अपने किरदार से दर्शकों का मन मोह लिया था।श्याम,राजू और बाबूराव के किरदार को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं। इस फिल्म के दूसरे पार्ट का अंत कुछ इस तरह हुआ था कि दर्शकों को ऐसा लगा था कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट ज्लद ही दर्शकों को गुदगुदाएगा, हालांकि अब तक दर्शकों की ये इच्छा पूरी नहीं हो सकी हैं। लेकिन इस बार ये खबरे भी सामने आ रही है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार को नहीं लिया जा रहा है।

बता दें कि ट्विटर पर हैशटैग #NoAkshayKumarNoHeraPheri3 ट्रेंड करने लगा है। सलमान खान और शाहरुख खान के फैंस भी इस ट्रेंड का हिस्सा बने हैं और उन्होंने भी अक्षय कुमार के हेरा फेरी 3 में नहीं होने का विरोध किया है। बता दें कि फिल्म हेरा फेरी में अक्षय कुमार राजू का किरदार निभाते रहे हैं। फिल्म के दूसरे पार्ट को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था और उसके बाद पिछले दिनों खबर आई थी कि अक्षय पार्ट 3 में नहीं होंगे।

इसके अलावा मेकर्स के इस फैसले को लेकर ढेरों लोगों ने ट्वीट किए है। एक यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं समझ आ रहा है कि हेरा फेरी-3 से अक्षय कुमार को हटाकर मेकर्स क्या करना चाह रहे है?यह कृष-4 से ऋतिक रोशन को और टाइगर-3 से सलमान खान को हटाने जैसी बात है। एक यूजर ने लिखा- यह फिल्म नहीं, यह हमारे लिए एक इमोशन है।

Leave a comment