Ajab-Gajab: दुनिया की ऐसी ड्रेस, जिसे पहनने के साथ भर सकते हैं अपना पेट

Ajab-Gajab: दुनिया की ऐसी ड्रेस, जिसे पहनने के साथ भर सकते हैं अपना पेट

Cake Dress: आपने अब तक कई तरह के केक देखे होंगे और जाहिर है खाये भी होंगे। इसी तरह अपने अलग-अलग डिजाइन को लेकर केक चर्चा में भी आते हैं। लेकिन, आज हम आपको ऐसे केक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे ना सिर्फ आप खाकर अपना पेट भर सकते हैं बल्कि एक खूबसूरत ड्रेस के तौर पर पहन भी सकते हैं।

चर्चा का केंद्र बनी इस केक ड्रेस को स्विट्जरलैंड की मशहूर बेकर नताशा कॉलिन ने तैयार किया है। इस बेकर ने दुनिया की सबसे बड़ी केक ड्रेस बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। इस केक ड्रेस का वजन 131.15 किलोग्राम (289 पौंड 13 औंस) है। 15 जनवरी, 2023 को बर्न, स्विट्जरलैंड में प्रदर्शकों के सामने केक को प्रेजेंट किया गया।

स्टम केक बनाने वाली बेकरी है 'स्वीटीकेक्स'

बेकर नताशा कॉलिन की बेकरी 'स्वीटीकेक्स' कस्टम केक बनाने वाली बेकरी है। इस स्वीटकेस की स्थापना साल 2014 में की थी। उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए केक से बनी पहनने के लायक ये ड्रेस बनाई और स्विस वर्ल्ड वेडिंग फेयर के दौरान उन्होंने इसको सभी के सामने पेश किया।

केक के निचले हिस्से में एलुमिनियम फ्रेम और धातु के बोल्ट का इस्तेमाल करके बनाया है। ड्रेस को बनाने के लिए चीनी के पेस्ट और कलाकंद का यूज किया गया है। केक ड्रेस को बनाते हुए इस चीज़ का ध्यान रखा गया कि पहनने वाली मॉडल सहज रह सके।

Leave a comment