टूटे हाथ के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंची ऐश्वर्या राय,प्लास्टर को देख फैंस हुए परेशान

टूटे हाथ के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंची ऐश्वर्या राय,प्लास्टर को देख फैंस हुए परेशान

Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरूआत हो चुकी है। हर बार तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आई है। बुधवार देर रात को ऐश्वर्या राय अपने लाडली आराध्या बच्चन के साथ कान्स के लिए रवाना हुई। इसी बीच फैंस की नजरें ऐश्वर्या राय पर ही टिक गई क्योंकि उनके हाथ पर चोट लगी हुई थी।

बता दें कि पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन को बेटी अराध्या बच्चन के साथ कार से निकलते हुए देखा जा सकता है। वहीं उनके हाथ में पट्टी लगी हुई है, जिसे क्लिप में आसानी से देखा जा सकता है। लुक की बात करें तो वह लंबे ब्लू कोट और ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। जबकि उनके बाल खुले हुए हैं। वहीं अराध्या को ब्लू हुडी और ब्लैक पैंट्स में देखा गया था। इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने कुछ सेकंड के लिए मीडिया से भी बात की थी। बीते कई सालों से एक्ट्रेस इस फैशन शो का हिस्सा बनती आ रही हैं। पिछले साल 2023 में ऐश्वर्या राय का स्टनिंग लुक देखने को मिला था।अब तक इस इवेंट में ऐश ने इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक कई तरह के आउटफिट पहने हैं और सभी एक-दूसरे से अलग थे। इस आउटफिट में उनका गाउन काफी दिलचस्प था, जो बेहद खूबसूरत था।

ये अदाकारा भी कान्स में लेंगी हिस्सा

गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अराध्या के अलावा कियारा आडवाणी को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने वाली हैं। वहीं लुक की बात करें तो वह ऑल ब्राउन लुक में नजर आई थी।

20 सितंबर 1946 में हुई थी शुरूआत

कान्स फिल्म फेस्टिवल के इतिहास पर नजर डालें तो इसकी शुरुआत 20 सितंबर 1946 को हुई थी. इस आयोजन में दुनिया भर की चुनिंदा फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज दिखाई जाती हैं। शुरुआत में फिल्म फेस्टिवल में 21 देशों की फिल्में दिखाई गईं थी।

Leave a comment