Cannes Film Festival 2024: ‘कद्दू जैसी शक्ल लेकर वो’… ऐश्वर्या राय को लेकर ऋचा चड्ढा ने कह दी ये बात

Cannes Film Festival 2024: ‘कद्दू जैसी शक्ल लेकर वो’… ऐश्वर्या राय को लेकर ऋचा चड्ढा ने कह दी ये बात

Aishwarya Rai And Richa Chadha: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के बाद मुंबई लौट आई हैं। हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर अपने स्टनिंग लुक से लोगों का दिल जीत लिया है। हालांकि उनके स्टाइल स्टेटमेंट और बढ़ी वजह को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल भी किया। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह ऐश्वर्या राय के बारे में कुछ कहती नजर आ रही थीं।

बता दें कि इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा है कि लोग ऐश्वर्या राय बच्चन से जलते हैं, जिसके चलते वह उन्हें फैट शेम किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि कुछ वक्त पहले ऐश्वर्या राज बच्चान पेरिस फैशन वीक में गई थी, वहां उन्होंने रैंप वॉक किया। अब इस इवेंट से जो भी तस्वीरें सामने आई, उन्हें देखकर लोगों को ऐश को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। हालांकि ऐश्वर्या राय को सपोर्ट करते हुए अदाकारा ने कहा कि जी जी, जलते हैं लोग उनसे। और क्या, कद्दू जैसी शक्ल लेकर वो हिंदुस्तान के इतिहास की सबसे खूबसूरत महिला हैं और मुझे लगता है कि उनमें बहुत डिसिप्लिन है और वो बहुत ग्रेसफुल है। कभी आप देखिए वह किसी के बारे में बुरा नहीं कहती, कुछ खराब नहीं बोलतीं। मुझे बहुत अच्छी लगती हैं।

हीरामंडी में नजर आई थी अदाकारा

गौरतलब है कि ऋचा सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है। ऋचा हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं, फिर चाहे किसी को अच्छा लगे या बुरा अभिनेत्री वह कहती है। जो उनके दिल में होता है। अदाकारा का वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वो संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज ‘हीरामंडी’मे नजर आई थी। इस सीरीज को लोगों के द्वारा बेहद पसंद किया गया है। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल मेहता और ताहा शाह बहुशा के साथ ऋचा चड़ढ़ा ने भी दमदार एक्टिंग दिखाई थी।

Leave a comment