
Air Force Engineer Shot Dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां शनिवार को एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना प्रयागराज की बमरौली स्थित एयरपोर्ट कॉलोनी की है। हमलावरों ने उस वक्त चीफ इंजीनियर की हत्या की जब वह अपने कमरे में सो रहे थे। हमलावारों ने खिड़की से निशाना लगाकर उनको गोली मार दी।
मामले में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। हाई सिक्योरिटी जोन में हत्या के बाद सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। जिले के उच्च स्तरीय अधिकार भी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने कमरा को सील कर दिया है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
एयरफोसर्स के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली स्थित एयरपोर्ट कॉलोनी में रहते थे। शुक्रवार की रात वह अपने घर में सोए थे। इस दौरान अपराधियों ने खिड़की से निशाना लगाकर उनको गोली मार दी। गोली लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। चीफ इंजीनियर की हत्या क्यों की गई? इसके पीछे कौन है? पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
कमरा को किया गया सील
एयरपोर्ट कॉलोनी पहुंचकर पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। आला अधिकारी भी पहुंचे हैं। दूसरी तरफ चीफ इंजीनियर की हत्या के पीछे रंजीश की आशंका जताई जा रही है। इस हाई सिक्योरिटी जोन में सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। हालांकि, पुलिस ने इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है। वहीं, चीफ इंजीनियर के परिजन की तरफ से इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है।
Leave a comment