बिहार में दिनदहाड़े हुई AIMIM के नेता की हत्या, ओवैसी का फूटा गुस्सा

बिहार में दिनदहाड़े हुई AIMIM के नेता की हत्या, ओवैसी का फूटा गुस्सा

Bihar News: बिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां गोपालगंज जिले में हमलावर ने ने AIMIM के प्रदेश सचिव और सारण प्रभारी अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। असलम मुखिया ने नवंबर 2023 में गोपालगंज सदर सीट के लिए विधानसभा उपचुनाव लड़ा था और वह गोपालगंज मदरसा इस्लामिया के सचिव भी थे।  

कहा जा रहा है असलम मुखिया अपने करीबी दोस्त फैसल इमाम मुन्ना के साथ लखनऊ के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए थावे जंक्शन जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने उनकी कार रोकी और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

एसआईटी का हुआ गठन

दूसरी तरफ आसपास जो लोग मौजूद थे उन्होंने असलम मुखिया को सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) टीम गठन करने का ऐलान किया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

ओवैसी ने हत्या पर उठाए सवाल

AIMIM के प्रदेश सचिव की ह्त्या पर AIMIMप्रमुख ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है और सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,"हमारे ही नेता क्यों निशाने पर?"उन्होंने आगे लिखा, "गोपालगंज उपचुनाव में AIMIM के पूर्व उम्मीदवार सह प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अल्लाह से दुआ करता हूँ के उनके परिवार वालों सब्र-ए-जमील अता करे। पिछले साल दिसंबर में हमारे सिवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।उन्होंने लिखा,"नीतीश कुमार अपनी कुर्सी-बचाओ खेल प्रतियोगिता से समय मिल जाये तो थोड़ा काम भी कर लीजिए? सिर्फ हमारे ही नेता क्यों निशाने पर हैं? क्या उनके परिवारों को इंसाफ़ मिलेगा?"

Leave a comment