अजब-गजब : जीते जी नहीं हुए एक, तो मरने के बाद ऐसे शादी के बंधन में बंधा प्रेमी जोड़ा

अजब-गजब : जीते जी नहीं हुए एक, तो मरने के बाद ऐसे शादी के बंधन में बंधा प्रेमी जोड़ा

Ajab-Gajab Story: समय भले ही 21वीं सदी का हो लेकिन आज भी हमारे समाज में प्यार करना गुनाह है। कई ऐसे प्रेमी जोड़ों है जो समाज की झूठी शान के चलते एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं या फिर दुनिया को ही अलविदा कह देते हैं। प्रेम कहानी एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां प्रेमी जोड़े ने परिवार के सामने शादी की बात रखी तो उन्हें उसकी इजाजत नहीं दी गयी। परिवार से मिली नामंजूरी के बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली। जीते हुए जिन्हें एक होने की परिवार ने अनुमति नहीं दी मरने के बाद उन्हीं परिवार उनकी शादी करवाई। 
 
दुखद प्रेमी कहानी और अनोखी शादी का ये मामला गुजरात के तापी से सामने आया है। दरअसल, नेवाला गांव में रहने वाला गणेश और गांव की ही लड़की रंजना से शादी करना चाहता था। लेकिन दोनों के परिवारवालों ने इस रिश्ते को नामंजूर करते उनके प्यार को नकार दिया था और उनको घर से बाहर निकाल दिया। परिवार की इस बेरुखी से आहत प्रेमी जोड़े ने अगस्त 2022 में मौत को गले लगाते हुए आत्महत्या कर ली। 
 
जब दोनों दुनिया से चले गए तो परिजनों को उनके प्यार का एहसास हुआ। अपनी गलती का आभास होते ही परिवारवालों ने इस प्रेमी जोड़े की आत्मा की शांति के लिए  प्रतीकात्मक तौर पर दोनों की शादी करवाई। इसके लिए दोनों के पुतले बनवाए और शादी उसी आदिवासी परंपरा के मुताबिक करवाई गई। परिजनों ने शादी नहीं होने के कारण पर कहा कि दोनों परिवार के बीच रिश्ता होने की वजह से गणेश और रंजना की शादी नहीं कराई गयी।

Leave a comment