
बॉलीवुड जगत में आए दिन कभी रिश्ते बनते है तो कभी टूटते है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा और उनके पति संजय संघा ने मिलकर अलग होने का फैसला ले लिया है।
दिया मिर्जा और उनके पति साहिल संघा पिछले 11 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और 5 साल पहले इन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था। हालांकि अब कुछ कारणों के चलते इस जोड़े ने अलग होने का फैसला लिया है।
दिया मिर्जाने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पति से अलग होने की जानकारी डाली जिसमें उन्होंने लिखा कि, '11 साल तक एक-दूसरे के साथ रहने और जिंदगी का हर सुख-दुख बांटने के बाद हमने यह फैसला किया है कि हम अलग हो जाएं। लेकिन हम दोनों हमेशा दोस्त बने रहेंगे और जरूरत के समय एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे। भले ही हमारी जिंदगी हमें अलग रास्तों पर लेकर जा रही हो लेकिन हम दोनों हमेशा अच्छा रिश्ता शेयर करते रहेंगे। हम अपने परिवार और दोस्तों का शुक्रिया करते हैं कि उन्होंने हमें समझा और सपोर्ट किया। हम मीडिया के सहयोग की भी सराहना करते हैं कि उन्होंने हमारी निजता का ख्याल रखा। और अब हम इस बारे में आगे कोई भी बात नहीं करेंगे।'
Leave a comment