अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा, ट्रेलर में घुसी कार,10 लोगों की मौत

अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा, ट्रेलर में घुसी कार,10 लोगों की मौत

Gujarat Road Accident: गुजरात में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ट्रेलर में घुस गई। इस हादसे में कार में सवार 10 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नडियाद के पास हुआ। ये कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कार में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई।

एक्सप्रेसवे पर लग गया जाम

जिसमें 8 लोगों की हादसे के बाद मौके पर ही मौत हो गई तो अन्य 2 लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम  तोड़ दिया। जैसे ही हादसे की सूचना मिली तभी 2 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। इसके साथ ही एक्सप्रेस हाईवे गश्ती दल भी राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गया था। हादसे के वजह से एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया है।

मृतकों की नहीं हो सकी है पहचान

बताया जा रहा है मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। इस कार में वडोदरा, नडियाद, अहमदाबाद शहर के यात्रियों के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस शवों का पंचनामा करके उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। आगे जो ट्रेलर चल रही थी उसके पीछे  पीछे कार कैसे घुसी, इसके बारे में जांच की जा रही है। पुलिस ने बतायाहै  कि रामनवमी होने के कारण एक्सप्रेसवे पर ज्यादा वाहनों की भीड़ भी नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने हादसे के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए और जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है।  

Leave a comment