Haryana News: गंभीर बीमारियों को हराने के बाद पानीपत के लड़के ने स्वीडन में किया कमाल, प्रदेश के साथ-साथ देश में हो रही है सराहना

Haryana News: गंभीर बीमारियों को हराने के बाद पानीपत के लड़के ने स्वीडन में किया कमाल, प्रदेश के साथ-साथ देश में हो रही है सराहना

Haryana News: विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियन महाराणा गांव के प्रवीण नांदल ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया। एनपीसी स्वीडन द्वारा आयोजित आयरन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर विजेताओ में चौथे नंबर पर रहे।प्रवीण नांदलने 2006 में स्टेट और 2023में रसिया चैंपियन बने। पहले सीने, फिर हाथ का मांस फट गया। इसके बाद कोविड से बाहर आने पर स्वीडन में आयरन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर एक बार स्वीडन में हिंदुस्तान का तिरंगा लहराया।

प्रवीण नांदल ने बताया कि जनवरी 2023में रोड एक्सीडेंट में उसके ट्राइसएप्स के मसल फट गए थे इसकी रिकवरी के करीब 14महीने लगे। उन्होंने बताया कि एक महीने  दिन रात कड़े अभ्यास के कारण प्रतियोगिता में मेहनत रंग लाई।नांदल ने बताया कि स्वीडन में आयोजित प्रतियोगिता में 18से 20देशों ने भाग लिया। जिसमें वह  विजेताओं में चौथे नंबर रहकर आयरन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती। उन्होंने बताया कि प्रोसो क्वालीफाई प्रतियोगिता में 30देश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें वह दसवें स्थान पर रहे उन्होंने बताया कि जून में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए  क्वालीफाई कर लिया है।

प्रवीण ने युवाओं से की अपील

प्रवीण ने बताया कि मेरे जीवन की सबसे कठिन प्रतियोगिता थी इंजरी होने के बावजूद भी मैं हिंदुस्तान को मेडल दिलवाने का भर्षक प्रयास किया और जिससे मुझे जीत भी हासिल हुई। नांदल ने युवाओं से कहा कि बॉडी बिल्डिंग में शार्टकट नहीं है। फेक सप्लीमेंट से दूर रहे अच्छी डाइट लेने के साथ घर की अच्छी नेचुरल डाइट ले। उन्होंने कहा कि नाश किसी भी देश को खोखला करता है इसलिये युवाओं से अपील की की नशे से दूर रहे।

स्टेट राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुके हैं प्रवीण नांदल

प्रवीण नांदल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुके हैं। प्रवीण नांदल ने बताया कि 2005-06 में इंटर कॉलेज में गोल्ड ,2007-08 में स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड, 2006 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में सिल्वर ,2008 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप आनंदपुर साहिब में कांस्य, 2009 में नॉर्थ इंडिया चैंपियनशिप में कांस्य,2012 में ओपन एशिया में गोल्ड मेडल हासिल किया।

वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2013 में यूक्रेन में हुई यूरोपीयन ऐमेचर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत का मुकाम हासिल किया। 2015 में ओलपिंया में बेहतर प्रदर्शन करते हुए हरियाणा बॉडीबिल्डिंग सीनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम किया । 2016 में मिस्टर इंटरनेशनल इंडियन बॉडी चैंपियनशिप में प्रवीण टॉप 5 में रहे और 2017 में फिनलैंड में आयोजित प्रतियोगिता मिस्टर यूनिवर्स बने।

Leave a comment