भारत के इस राज्य में नहीं होता AADHAR CARD, जानें वजह

भारत के इस राज्य में नहीं होता AADHAR CARD, जानें वजह

interesting facts: देश-दुनिया के किसी भी कोने में चले जाओ आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज है। केवल आधार कार्ड के ही जरिए हम देश दुनिया में घूम सकते हैं। आधार कार्ड हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा भी बन गया है फिर चाहे हमें कोई सरकारी नौकरी का फॉर्म फिल करना हो या फिर कहीं अपनी आईडी प्रूफ दिखानी हो तो हम आधार कार्ड दिखाकर अपनी आईडी प्रूफ करवा सकते हैं लेकिन दुनिया में कई ऐसे जगह है जहां पर आधार कार्ड नहीं लागू होता है यह कहीं और नहीं बल्कि भारत में जम्मू-कश्मीर में है।

दरअसल भारत की बात करें तो भारत के किसी भी राज्य में हम चले जाएं आधार कार्ड से ही हमारी पहचान की जाती है आधार कार्ड हमारे एक अहम दस्तावेज है लेकिन भारत की ही एक जगह है जहां पर आधार कार्ड की जरूरत नहीं होती है हम बात कर रहे है जम्मू एंड कश्मीर की।

बता दें कि जम्मू और कश्मीर में आधार कार्ड नहीं होता है। यहां इसीलिए क्योंकि जम्मू कश्मीर में भारत , पकिस्तान , चीन जैसे लोग रहते हैं। वैसे ये पहचानना मुश्किल है की भारत का कोन है और दूसरे देशों का कोण हैं।  वैसे जो लोग जम्मू कश्मीर घूमने के लिए जाते हैं।

उनके पास Aadhar card होता है । लेकीन जो लोग जम्मू कश्मीर में बसे हुए हैं उनके पास आधार कार्ड नही होता है।संयुक्त राष्ट्र अमरीका में आधार कार्ड नही होता है । यहां पर सिर्फ Driving licence , Certificate जेसे ही चीज होते हैं । इसके अलावा Green Card अमरीका में होता है । जिस से पता लगाया जाता है।

Leave a comment