कसौटी जिंदगी 2 में दिखा एक नायाब मोड़।

कसौटी जिंदगी 2 में दिखा एक नायाब मोड़।

टेलीविजन के इस वक्त सबसे टॉप सीरियल में शुमार कसौटी जिंदगी 2 में आए दिन कोई ना कोई ड्रामा चलता रहता है। वही अधिकतर सीरियल में कुछ ना कुछ उलटफेर देखने को मिलता ही रहता है।

जी हां इस बार सीरियल का हीरो अनुराग बासु ही विलेन के किरदार में नजर आएंगे। बता दे कि पिछले ही एपिसोड में आपने देखा होगा कि अनुराग प्रेरणा का पीछा करते  स्विट्जरलैंड जा पहुंचा और इतना ही नहीं वही मिस्टर बजाज का रोल अदा करने वाले करन सिंह ग्रोवर को भी धमकी दे डाली कि वे जल्द ही उन्हें प्रेरणा से अलग कर देगा। जी हां आने वाले एपिसोड में वह प्रेरणा को वहा से भगा कर ले जाएंगी जिस दौरान वह बेहोश हो जाएगी। जिसके बाद मिस्टर बजाज को गुस्सा आ जाएगा और वह अनुराग को जान से मारने की कोशिश करेगा जिसकी लिए वह अनुराग की बहन निवेदिता और अनुपम से अनुराग के बारे में छानबीन करेगा।

एक्ता का सीरियल हो और हीरो इतनी आसानी से अपनी हिरोइन को कैसे ले जाता? वही सीरियल कसौटी में अनुराग इतनी आसानी से प्रेरणा को मिस्टर बजाज के यहा से कैसे भगा ले जाता? अब देखना ये होगा कि मिस्टर बजाज कैसे अपने इस चाल में कामयाब होंगे? वही आप इस ट्रेजेडी भरी कसौटी को देखने के लिए कितना उत्सुक है कमेंट करे और कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए।

 

Leave a comment