इस शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़, पेट्रोल को छोड़कर शराब से चलाई बाइक

इस शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़, पेट्रोल को छोड़कर शराब से चलाई बाइक

Ajab-gajab: दुनिया में कई अजीबोगरीब आविष्कारों के बारे में आ लोगों ने सुना और देखा होगा, लेकिन कभी आप लोगों ने पेट्रोल की जगह शराब से बाइक चलाने का जुगाड़ देखा या सुना है। नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे में बातने जा रहे है कि एक शख्स ने यह जुगाड़ लगाया है जो सफल भी रहा है।

दरअसल अमेरिका में काई माइकलसन (Ky Michaelson)नाम के शख्स ने यह अजीबोगरीब आविष्कार किया है। इसके बारे में कहा जाता है कि वह ऐसे अजीबोगरीब आविष्कार करते रहे हैं। लेकिन इस बार उसने एक अनोखा अविष्कार किया है। उन्होंने अपने गैरेज में लगातार काम करने के बाद 14गैलन के पीपे में पेट्रोल की जगह बियर से चलने वाला इंजन बना लिया है। खुद वे बियर नहीं पीते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि गैस के बढ़ते हुए दाम को देखने के बाद वे इसके ज़रिये बाइक ज़रूर चला सकते हैं।

 इस बाइक की रफ्तार 150मीटर/घंटा के हिसाब से होगी, जो काफी अच्छी है। वहीं इस काम में उनका बेटा साथ देता है। उनका कहना है कि सिर्फ बियर ही नहीं बल्कि किसी भी लिक्विड, जैसे रेड बुल या भी किसी और ड्रिंक से गाड़ी चलाई जा सकती है, लेकिन उन्होंने इसी को चुना।

Leave a comment